Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंडज्योतिष

मनाया गया आचार्य राष्ट्र संत विद्यासागर महामुनिराज का अवतरण दिवस

Advertisement

देहरादून, 17 अक्टूबर। शरद पूर्णिमा के अवसर पर जैन धर्म के प्रसिद्ध आचार्य राष्ट्र संत श्री विद्यासागर महामुनिराज का अवतरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आचार्य विद्यासागर विचार मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को उपाध्याय विकसंत सागर महाराज के सानिध्य में भगवान के प्रातः कालीन मस्तक अभिषेक से किया गया उसके उपरांत शांति धारा की गई तथा उसके बाद सामूहिक पूजा की गई। आचार्य विद्यासागर का भी विशेष पूजन किया गया तथा आचार्य श्री को विशेष अर्घ्य समर्पित किए गए। इसके उपरांत उपाध्याय विकसंत सागर महाराज ने मुनि श्री शुद्धात्म सागर महाराज द्वारा पत्ते पर बनाई गई आचार्य श्री विद्यासागर जी की कलाकृतियों का विमोचन किया गया। मुनि श्री शुद्धात्म सागर जी महाराज द्वारा आचार्य श्री के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं उपाध्याय श्री विकसंत सागर जी महाराज द्वारा आचार्य श्री के विचारों एवं सिद्धांतों को सरल शब्दों में समझाया गया इसके उपरांत आचार्य श्री के जीवन पर आधारित एक प्रश्न मंच भी किया गया जिसमें सही उत्तर देने वालों को सम्मानित किया गया। आचार्य विद्यासागर विचार मंच के सदस्यों द्वारा आचार्य श्री की दी हुई शिक्षाओं का पालन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पंकज जैन, डॉक्टर संजय जैन, सुनील जैन, प्रवीण जैन, राजेश जैन, महेंद्र कुमार जैन, सतीश चंद जैन, डॉ संजीव जैन, अंकित जैन, अनुज जैन, वेदांश जैन, राजीव जैन, अजय जैन, अक्षित जैन, संयम जैन, वासु जैन, मीडिया प्रभारी मधु जैन, अलका जैन, शेफाली जैन, रश्मि जैन, रेनू जैन, गीतिका जैन सहित अनेको जैन धर्मावलंबी उपस्थित रहे।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

माँ डाट काली सिद्धपीठ मंदिर

pahaadconnection

विधानसभा अध्यक्ष ने की लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात

pahaadconnection

पत्रकारों की मांगों पर राज्य की धामी सरकार संजीदा : मनवीर सिंह चौहान

pahaadconnection

Leave a Comment