Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

दो वर्षो से फरार हत्यारा गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून। हत्या के आरोप में दोष सिद्ध होने के बाद आजन्म कारावास की सजा भुगत रहा हत्यारा दो वर्ष पहले पेरोल पर निकल कर फरार हो गया। जिस पर पांच हजार का ईनाम घोषित किया गया। मामले में एसओजी ने कार्यवाही करते हुए उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में आई.डी.पी.एल ऋषिकेश के हाट बाजार में एक व्यक्ति राजीव द्वारा रिंकू कुमार नाम के व्यक्ति को गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी, जिस पर ऋषिकेश पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा, खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस बरामद किये गये थे। घटना के संबंध में कोतवाली ऋषिकेश में दर्ज मुकदमें में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया था, न्यायालय द्वारा भी उक्त घटना में आरोपी को दोष सिद्ध मानते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। दोषसिद्धि के पश्चात आरोपी हरिद्वार जेल में बंद था, जो दिसंबर 2022 में उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल से पैरोल लेकर बाहर आया था तथा पैरोल समाप्ति के पश्चात आरोपी जिला कारागार में वापस न जाकर फरार हो गया था, जिसके खिलाफ न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किये गए थे। आरोपी राजीव की गिरफ्तारी के लिये न्यायालय से प्राप्त वारेंट की तामीली हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा एसओजी प्रभारी को आवश्यक निर्देश देते हुए टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी के पुराने रिकॉर्डाे को खंगालते हुए उसके रिस्तेदारों व दोस्तो के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी, जिस पर पुलिस टीम को जानकारी मिली कि आरोपी राजीव दिल्ली में किसी दुकान में नौकरी कर रहा है, जिस पर तत्काल एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया, टीम द्वारा शाहदरा दिल्ली में उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

गन्ना मूल्य में की गई 20 रू प्रति कुंतल की वृद्धि

pahaadconnection

सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

pahaadconnection

सर्दियों में चने का सत्तू खाने के बहुत फायदे जाने।

pahaadconnection

Leave a Comment