Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

लेडी डॉक्टर बनी सिंघम, मुकदमा दर्ज

Advertisement

उधमसिंहनगर। लेडी डाक्टर को दीपावली की रात लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग करना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया में फायरिंग का वीडियो जारी होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जंाच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार उधमसिंहनगर की एक मशहूर लेडी डाक्टर ने दीपावली की रात अपने फार्म हाउस पर थार गाड़ी के साथ खड़े होकर लाइसेंसी पिस्टल से एक के बाद एक पांच राउंड फायरिंग कर दिया। सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जैसे ही लेडी डाक्टर ने अपना वीडियो अपलोड किया, वैसे ही उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए डॉक्टर साहिबा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर निवासी लेडी डाक्टर द्वारा दीपावली की रात लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया। वायरल वीडियो में लेडी डाक्टर को करतारपुर फार्म हाउस, थाना गदरपुर क्षेत्र में पिस्टल से फायर करते हुए देखा गया है। एसएचओ मनोज रतूड़ी की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि इस मामले की जांच के दौरान वायरल वीडियो के आधार पर महिला की पहचान क्षेत्र की मशहूर लेडी डाक्टर के रूप में हुई है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

महामुनिराज ने दिया सात्विक भोजन करने का संदेश

pahaadconnection

कांग्रेस पार्टी प्रदेशभर में कार्यकर्ताओं से लेगी फीड बैक

pahaadconnection

जनसुनवाई कार्यक्रम में जनमानस की समस्या सुनती जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका

pahaadconnection

Leave a Comment