Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर वापस लोटे 18000 अभ्यर्थी

Advertisement

पिथौरागढ़/देहरादून 21 नवंबर। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया है कि पिथौरागढ़ में जारी सेना की टेरिटोरियल भर्ती के सम्बन्ध में सेना के टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती के लिये देश के अन्य राज्यों सहित उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ में भर्ती आयोजित होनी थी। इस हेतु 12 नवंबर से 24 नवंबर तक विभिन्न तिथियों में विभिन्न राज्यों के अभ्यर्थियों हेतु 02 02 दिन निर्धारित थे। जिला अधिकारी ने बताया कि भर्ती रैली की तैयारियों के सम्बन्ध में प्रारम्भिक बैठक टेरिटोरियल आर्मी के कर्नल उत्तम कुमार सिंह, 111 पैदल वाहिनी (प्रा०से०) कुमाऊँ के साथ 8 नवंबर को जिला प्रशासन के साथ आयोजित की गयी, जिसमें अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे कर्नल सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि यह भर्ती उत्तराखण्ड राज्य के लिये 113 तथा अन्य राज्यों के लिये 411 पदों के सापेक्ष आयोजित की जा रही है। बैठक में कर्नल सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि अन्य राज्यों हेतु निर्धारित तिथियों में अभ्यर्थियों की भीड़ कम रहेगी, परन्तु उत्तराखण्ड हेतु निर्धारित तिथियों में अभ्यर्थियों की अधिक संख्या होने की सम्भावना है। इस हेतु अतिरिक्त व्यवस्थाओं की आवश्यकता होगी, क्योंकि सम्बन्धित राज्यों के अन्तर्गत उनके राज्य अथवा नजदीकी राज्य में भर्ती का आयोजन किया जा रहा है, जिस कारण अन्य राज्यों से अभ्यर्थियों की संख्या कम रहेगी। कर्नल सिंह द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि टेरिटोरियल आर्मी की भर्ती सागर (मध्यप्रदेश), दानापुर (बिहार) तथा उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ में भी आयोजित होनी है। बैठक के उपरान्त इस आधार पर कि पिथौरागढ़ में उत्तर प्रदेश हेतु निर्धारित तिथियों को विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थी पिथौरागढ़ आ सकते हैं, के मध्येनजर उनके आवागमन हेतु अतिरिक्त वाहनों / बसों की व्यवस्था के लिये उत्तराखण्ड परिवहन निगम व परिवहन विभाग से 11 नवम्बर 2024 को अनुरोध किया गया । इस बीच बिहार राज्य के दानापुर में जो भर्ती उत्तर प्रदेश हेतु जारी थी, उसे टेरिटोरियल आर्मी ने 17 नवंबर को अचानक निरस्त कर दिया और इसकी सूचना जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से 18 नवंबर को मिली। सेना के अधिकारियों ने इस सम्बन्ध में न कोई फोन किया गया और न ही ईमेल । बिहार की भर्ती निरस्त होने से उत्तर प्रदेश राज्य के जो अभ्यर्थी दानापुर (बिहार) में प्रतिभाग करते, वे अभ्यर्थी पिथौरागढ़ में उत्तर प्रदेश राज्य हेतु निर्धारित तिथियों में प्रतिभाग करने के लिये 18 एवं 19 नवम्बर 2024 को ट्रेन के माध्यम से टनकपुर पहुंच गये। टनकपुर में अभ्यर्थियों की अत्यधिक भीड़ होने सूचना जब 18 नवंबर को जब प्राप्त हुई, तो तत्कनवम 18 नवम्बर को जिलाधिकारी, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, चम्पावत को सूचित करते हुए, परिवहन विभाग से 10-15 हजार अभ्यर्थियों के आवागमन हेतु अतिरिक्त बसों को संचालित करने का अनुरोध किया गया। 12 नवंबर से 17 नवंबर तक उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 30 बसें प्रतिदिन उपलब्ध थी, इसके अतिरिक्त टैक्सियां भी पर्याप्त मात्रा में अभ्यर्थियों के आवागमन हेतु उपलब्ध थी, जिस कारण से 17 नवंबर तक भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से चलते रही। दिनांक 12 एवं 13 नवम्बर को उड़ीसा राज्य हेतु निर्धारित तिथियों को 517 अभ्यर्थियों, दिनांक 14 एवं 15 नवम्बर 2024 को छत्तीसगढ़ राज्य हेतु निर्धारित तिथियों में 812 अभ्यर्थियों, दिनांक 16 एवं 17 नवम्बर 2024 को बिहार राज्य हेतु निर्धारित तिथियों में 1385 तथा 18 एवं 19 नवम्बर 2024 को मध्य प्रदेश हेतु निर्धारित तिथियों में 5560 अभ्यर्थियों इस प्रकार 19 नवंबर तक उक्त राज्यों के 8274 अभ्यर्थियों द्वारा भर्ती रैली में प्रतिभाग किया गया। इस दौरान जनपद में परिवहन एवं अन्य व्यवस्थायें सुचारू रही। वर्तमान में परिवहन की जो अतिरिक्त आवश्यकता पड़ी है, इसका मुख्य कारण दानापुर (बिहार) की भर्ती का अचानक निरस्त करना इस हेतु समय से प्रशासन को सूचना न देना तथा पुनः तिथियों का निर्धारण न करना रहा। इस कारण से जो अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों से सुगम मार्ग एवं ट्रेन आदि के माध्यम से दानापुर जा सकते थे, वे सभी अभ्यर्थी पिथौरागढ़ के लिये उमड़ पड़े, क्योंकि टेरिटोरियल आर्मी ने दानापुर की भर्ती की तिथियों का पुर्ननिर्धारण (त्मेीमकनसम) नहीं किया। जिला प्रशासन के हस्तक्षेप उपरान्त दानापुर की तिथियों का पुर्ननिर्धारण 26 नवंबर से 01 दिसंबर तक किया गया। 17 नंबर को टेरिटोरियल आर्मी द्वारा दानापुर (बिहार) की भर्ती अचानक निरस्त करने तथा इस हेतु तिथियों का पुनः निर्धारण न करने के कारण अचानक अतिरिक्त भीड़ होने की सूचना 18 नवंबर के अपरान्ह में प्राप्त होने पर नजदीकी जिलों के जिला प्रशासन, उत्तराखण्ड परिवहन निगम, के.एम.ओ.यू. लिमि से अतिरिक्त बसों की व्यवस्था हेतु अनुरोध किया गया। सभी अभ्यर्थी 19 नवंबर की दोपहर तक जनपद मुख्यालय में पहुंचना शुरू हुए तथा रात्रि तक लगभग 12 हजार अभ्यर्थी मुख्यालय पहुंच चुके थे। जिला प्रशासन द्वारा अचानक उत्पन्न इन परिस्थितियों के प्रबंधन हेतु सभी व्यवस्थायें ससमय करने हेतु युद्धस्तर पर कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान ए०पी०एस० मैदान में 01 अस्थाई बस अड्डा बनाया गया, जिसमें पेयजल, स्वास्थ्य के साथ-साथ पेयजल की व्यवस्था के साथ – साथ समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई। नगर क्षेत्र अन्तर्गत स्थित राजकीय एवं निजी विद्यालयों में भौतिक रूप से शिक्षण कार्य बन्द कराया गया, जिससे कि आवश्यकता के अनुसार विद्यालयों में अभ्यर्थियों हेतु रात्रि विश्राम की व्यवस्था की जा सके। इसके अलावा 19 राजकीय एवं निजी विद्यालयों में भर्ती में प्रतिभाग कर रहे अभ्यर्थियों के लिये रात्रि विश्राम की व्यवस्थाएं की गयी व रात्रि में ठंड से बचने हेतु नगर क्षेत्र एवं भर्ती रैली स्थल तक 25 स्थानों में अलाव जलाव की व्यवस्था की गयी। मुख्य नगर से भर्ती रैली स्थल तक 10 स्थलों पर लंगर स्थापित किये गये ,पिथौरागढ़ भर्ती हेतु पहुंचे अभ्यर्थियों को वापस टनकपुर भेजे जाने हेतु आज की तिथि तक 677 वाहनों का उपयोग किया गया है, जिनमें से 295 बस तथा 322 टैक्सी सम्मिलित हैं। लोकल में चलने वाली शटल सेवा की टैक्सियों को भी बस स्टेशन तथा अस्थाई रूप से बनाये गये बस अड्डा ए०पी०एस० मैदान से भर्ती स्थल तक अभ्यर्थियों को लाने-ले जाने हेतु उपयोग में लिया जा रहा है, स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा 05-06 स्थलों पर अभ्यर्थियों के लिये निःशुल्क खान-पान की व्यवस्था की गयी ,सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु मुख्यालय में उपलब्ध पुलिस बल के अतिरिक्त जनपद के अन्य थानों से भी पुलिस बल तैनात किया गया। मुख्य स्थल जैसे अस्थायी बस अड्डा एवं अन्य ऐसे स्थल जहां पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की आवश्यकता हुई, स्थानीय एस०एस०बी० एवं भा०ति०सी०पु० बल का सहयोग लिया गया। इसके अतिरिक्त समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों तथा तहसील पिथौरागढ़ एवं निकटवर्ती तहसील के तहसीलदार, नायब तहसीलदार के साथ-साथ तहसील पिथौरागढ़ के समस्त क्षेत्रीय कार्मिकों यथा- राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक, संग्रह अमीन को भी विभिन्न दायित्व सौंपते हुए तैनात किया गया,टेरिटोरियल आर्मी के द्वारा लिये गये अनिर्णय तथा अचानक दानापुर (बिहार) की भर्ती निरस्त करने प्रशासन को ससमय सूचना दी जाती तो अभ्यर्थियों को इस प्रकार असुविधा नहीं होती साथ ही दानापुर भर्ती हेतु तिथियों का पुर्ननिर्धारण निरस्त करते समय ही कर लिया जाता तो अभ्यर्थी पिथौरागढ़ के लिये प्रस्थान ही नहीं करते । तिथियों के पुर्ननिर्धारण की सूचना प्राप्त होने पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मैदानी क्षेत्रों से वापस भी हुए हैं,यह स्पष्ट है कि टेरिटोरियल आर्मी द्वारा अचानक अन्य क्षेत्र की भर्ती निरस्त करने से अभ्यर्थियों के पिथौरागढ़ की ओर अत्यधिक संख्या में प्रस्थान करने के कारण यह परिस्थिति उत्पन्न हुई है। जिलाधिकारी ने बताया कि आज तक पिथौरागढ़ में लगभग 25000 अभ्यर्थी पहुंच चुके हैं, जिनमें से 18000 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर 21 नवंबर की अपराहन तक वापस हो चुके हैं। जनपद में स्थिति पूर्ण नियंत्रण में हैl

Advertisement
Advertisement

Related posts

भगवान शिव का मंदिर अंग्यारी महादेव मंदिर

pahaadconnection

सीएम ने की पशुपालन और डेयरी से संबंधित विषयों पर चर्चा

pahaadconnection

उत्तराखण्ड, ऋषि-मुनियों, साधु-संतों और महान विचारकों की पवित्र भूमि

pahaadconnection

Leave a Comment