Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी पति की हत्या

Advertisement

उधमसिंहनगर। नौ दिनों से लापता चल रहे आटो चालक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी निशानदेही पर नदी किनारे गढ्ढे से आटो चालक का शव भी बरामद किया गया है। हत्या की यह वारदात प्रेम प्रसंग के चलते अंजाम दी गयी थी। मामले में दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बीते 16 नवम्बर को कोतवाली रुद्रपुर पर एक महिला रेनू ने अपने आटो चालक पति सुमित के 14 नवम्बर से गायब होने की सूचना दर्ज करायी गयी थी। मामले में पुलिस ने जांच शुरू की और संदिग्धो से पूछताछ की गयी। संदिग्ध गणेश पुत्र पूरन निवासी रम्पुरा थाना रुद्रपुर से जब पूछताछ की गई तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो वह टूट गया और उसने बताया कि वह सुमित की पत्नी रेनू के प्यार में पड़ गया था तथा रेनू के कहने पर ही उसने अपने साथियों वंश, दीपक, शिवम, गोविन्दा के साथ मिलकर सुमित की गला दबाकर हत्या कर दी है तथा उसका शव प्रीत विहार से आगे कल्याणी नदी के पास खेत में गडडा खोदकर दबा दिया है। जिस पर पुलिस द्वारा वंश, दीपक, तथा सुमित की पत्नी रेनू से पूछताछ की गई तो सभी ने अपने अपराध को स्वीकार लिया। जिनकी निशानदेही पर गढ्ढे में दफनाये शव को बरामद कर लिया गया है। मामले में दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। बता दें कि सुमित और रेनू का सात वर्ष पूर्व प्रेमविवाह हुआ था। जिनका एक पांच साल का बेटा भी है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

रामदास अठावले की पार्टी ने सीमा हैदर को चुनाव में उतारने का ऑफर दिया

pahaadconnection

शहरी विकास मंत्री ने की विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा

pahaadconnection

‘देखो अपना देश, पीपुल्स च्वाइस 2024’ पहल के लिए 15 सितंबर तक मतदान

pahaadconnection

Leave a Comment