Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही बस गहरी खाई में गिरी, तीन की मौत, कुछ गंभीर

Advertisement

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कुछ गंभीर घायल हैं।उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल में आज बड़ा हादसा हो गया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट गहरी खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरने से बस में सवार 27 लोग छिटककर इधर-उधर गिर पड़े। हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि कुछ गंभीर घायल हैं।हादसे की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा है। घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया है। सड़क से सीएचसी भीमताल ले जाया गया है। रेस्क्यू अभियान जारी है। प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है। सुशील तिवारी को अलर्ट पर रखा गया है। 15 एम्बुलेंस हल्द्वानी भेजी गई है। बड़े स्तर पर बचाव दल चल रहा है। खड़ी चढ़ाई होने से मरीजों को लाने में परेशानी हो रही है।एसपी एसपी सिटी, नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा जा रहा।

Advertisement
Advertisement

Related posts

महिला समूहों को उत्पादों के विपणन के लिए मिलेगा उचित प्लेटफार्मः डीएम

pahaadconnection

लापरवाही होने पर मिलेगी प्रतिकूल प्रविष्टि : डीएम

pahaadconnection

संस्कृत विश्व में शांति की भाषा

pahaadconnection

Leave a Comment