उधमसिंहनगर। शहर के बीचों बीच बैंक में घुसे बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। हालांकि वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया और उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगी जिसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार बीती रात ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र मे पुलिस के गश्ती दल गश्त कर रहे थे। तभी पुलिस कोे क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक में एक संदिग्ध के होने की आहट सुनाई दी। नजदीक जाकर देखा तो बदमाश ने बैंक की खिड़की तोड़कर उसके एटीएम को पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया और वह बैंक के अंदर घुस गया है, गश्ती दल द्वारा तुरंत मौके पर उसको पकड़ा गया। पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि उसका एक साथी और है जो मोदी मैदान के पास उसका इंतजार कर रहा है। पुलिस टीम द्वारा उसे साथ लेकर मोदी मैदान ले जाया गया। जहां से वह घने कोहरे का फायदा उठा कर अचानक गच्चा देकर झाड़ियों के अंदर भाग गया तथा अगले ही पल उसके द्वारा झाड़ियों के पास से गश्ती दल पर फायर किया गया। पुलिस द्वारा भी अपने रक्षण में जवाबी फायर किया गया जिस पर आरोपी के पैर में गोली लग गयी और वह घायल हो गया है, तत्पश्चात देखने पर उसके बगल मे खोखा कारतूस और तमंचे के अतिरिक्त एक बैग भी पड़ा था, पूछने पर उसने बताया कि उसका साथी नाजिम निवासी बिलासपुर जो यहां उसके इंतजार में था मौके से फरार हो गया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। वहीं पुलिस आरोपी के दूसरे साथी नाजिम की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार आरोपी भूप सिंह बिलासपुर का रहने वाला है इसका पूर्व में बिलासपुर में आपराधिक इतिहास होना ज्ञात हुआ है, सरहदी जनपदों और उत्तर प्रदेश से इसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। बहरहाल पुलिस आरोपी का सरकारी अस्पताल में उपचार करा रही है जिसे आज न्यायालय में पेश किया जायेगा।
बैंक में घुसे बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, बदमाश घायल
Advertisement
Advertisement
Advertisement