Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

निकाय चुनाव मे भाजपा एतिहासिक प्रदर्शन करेगी

Advertisement

देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद डा. नरेश बंसल ने उत्तराखंड मे जारी निकाय चुनाव मे देहरादून मे मतदान किया। डा. नरेश बंसल सपरिवार देहरादून लक्ष्मण चौक स्थित मतदान केंद्र संख्या-306, स्टेपिंग स्टोन स्कूल, गुरू रोड पर सपरिवार पहुंच व लाइन में लगकर मतदान किया। इस अवसर पर सांसद डा.नरेश बंसल ने मतदान करने आ रहे आमजन का हाल चाल जाना व सभी से लोकतंत्र के महापर्व मे प्रतिभाग करने पर सहराना की व उत्साह वर्धन किया। डा. नरेश बंसल ने एक बुजुर्ग मतदाता की भी मदद करते हुए उन्हे मतदान कक्ष तक छोड़ा। डा. नरेश बंसल ने सभी मतदाताओ से इस निकाय चुनाव मे अधिक से अधिक मतदान की अपील की है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि पूरे प्रदेश मे मतदाताओ मे भारी उत्साह है व जगह जगह लम्बी कतारे सुबह से ही लगी है। उन्होने कहा की जनता निश्चित रूप से आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व मे केंद्र सरकार व उर्जावान युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व मे प्रदेश सरकार की विकास पूरक कल्याणकारी नितियो व विकास पर मोहर लगाते हुए भाजपा के पक्ष मे मतदान करेगी व पूरे प्रदेश के निकाय मे भाजपा के प्रत्याशी जितेगे व बोर्ड बनाएगे। डा. नरेश बंसल ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा की विपक्ष चुनाव मे कही नजर नही आया जबकी भाजपा के पूरे संगठन ने जोर शोर से चुनाव लड़ा। डा. नरेश बंसल ने कहा कि जिस पार्टी के नेता देश तोड़ने व भारत विरोधी बाते करे,भ्रष्टाचार मे लिप्त हो वह विकास नही कर सकते जनता यह जानती है। भाजपा ने विकास किया है व आगे भी विकास करेगी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

खांसी में राहत देती है मुलेठी , जाने और भी फायदे

pahaadconnection

द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस व सेंट ज्यूडस फाइनल में

pahaadconnection

युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया सीएम का जन्मदिन

pahaadconnection

Leave a Comment