Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

वासंती बयार कार्यक्रम का आयोजन

Advertisement

देहरादून। उत्तराखंड साहित्य सम्मेलन (साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक मंच) और हिमालय विरासत न्यास की ओर से वसंत के उपलक्ष्य में 6- प्रीतम रोड डालनवाला में वासंती बयार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार पूर्व कुलपति डॉ सुधारानी पाण्डेय ने की। मुख्य अतिथि कला, संस्कृति एवं साहित्य परिषद उत्तराखंड की उपाध्यक्ष मधु भट्ट और विशिष्ट अतिथि गिरि गौरव मासिक पत्रिका के संपादक राजीव उनियाल की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन कवि, गीतकार वीरेंद्र डंगवाल “पार्थ” ने किया।
कार्यक्रम में उत्तराखंड साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष नरेंद्र उनियाल, जीके पिपिल, डॉ विद्या सागर कापड़ी, नीरज नैथानी, शांति बिंजोला, नीलम पांडेय नील, श्रीकांत श्री, सुनीता मिश्रा, उर्मिला सिंह, महेन्द्र प्रकाशी, सुखजिंदर कौर, डॉ मनोरमा नौटियाल, नरेंद्र शर्मा अमन, अंबिका सिंह रूही, डॉ नूतन गैरोला, डॉ सत्यानंद बडोनी, सुभाष चंद वर्मा, जसवीर सिंह हलधर, राज कुमार ‘राज’, अनिल शास्त्री, रवींद्र सेठ, परमवीर कौशिक, शांति प्रकाश जिज्ञासु, हरेंद्र माझा, संजीव मेहता आदि ने काव्य पाठ किया। इस अवसर पर प्रमोद मिश्रा, बृजपाल रावत, सूरज नेगी, पीतांबर कुमार, आलोक बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

लोकतंत्र में गाने पर गिरफ्तारी शर्मनाक : विकास नेगी

pahaadconnection

कोतवाली पटेल नगर ने किया नफर फरार वारंटी को गिरफ्तार

pahaadconnection

नागालैंड के युवक ने दून में की आत्महत्या

pahaadconnection

Leave a Comment