Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

शादी से लौट रहे दो भाइयों की कार खाई में गिरी, एक की मौत

Advertisement

देहरादून। टिहरी के थत्यूड़ में देर रात एक कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कार में सवार दो भाइयों में से एक की मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक घायल हो गया।जानकारी के अनुसार, देर रात कार में सवार लोग ग्राम ललोटना में एक विवाह समारोह में शामिल होकर अपने निवास नौघर गांव लौट रहे थे। थत्यूड-मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग पर थत्यूड़ से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर पावर हाउस के पास एक कार यूके 09ए 2651 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमें कार चालक गंभीर सिंह (53) पुत्र सबल सिंह व उनके साथ उनका भाई महावीर सिंह(48) पुत्र सबल सिंह सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना थत्यूड पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय बस्ती के लोगों के साथ घायलों को खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल महावीर सिंह को मृतक घोषित कर दिया और दूसरे गंभीर घायल उनके भाई को देर रात को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक का पंचनामा की कार्रवाई करके शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

अनूठी पहल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

pahaadconnection

राज्य के मुद्दों को लेकर हमेशा मुखर रहा उक्रांद : काशी सिंह ऐरी

pahaadconnection

नेहरू कॉलोनी थाने में नियुक्त आरक्षी जगमोहन पंवार का आकस्मिक निधन

pahaadconnection

Leave a Comment