Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

घाम तापों टूरिज्म को आगे बढ़ाएगा दून योग पीठ : डॉक्टर बिपिन जोशी

Advertisement

देहरादून, 07 मार्च। दून योग पीठ देहरादून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घाम तापों टूरिज्म को आगे बढ़ाएगा यह कहना है दून योगपीठ देहरादून के संस्थापक योगाचार्य डॉक्टर बिपिन जोशी का ऋषिकेश में चल रहे अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 के विश्राम दिवस पर दून योगपीठ देहरादून के संस्थापक योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी ने योग साधकों को way of life जीवन की राह पद्धति से आदर्श जीवन जीने का मंत्र दिया योगाचार्य डॉ जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मां गंगा के मायके से जो घाम तापों टूरिज्म की बात की है यह देवभूमि उत्तराखंड की तकदीर और तस्वीर बदल सकता है यह कोई सामान्य शब्द नहीं है योग आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा में धूप सेकना भी एक आदर्श चिकित्सा है, यदि योग आसनों, प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेद के प्रयोग के साथ यदि पहाड़ों में लोग घाम तापने आयेंगे तो उनको स्वास्थ्य लाभ होगा यदि इस अभियान को एक क्रांति के रूप में चलाया जाता है तो पहाड़ों से पलायन के मुख्य तीन कारण रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा का जाल स्वतः ही पहाड़ में फैल जाएगा, पलायन रोकने के साथ साथ रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए बड़ी संख्या में रिवर्स पलायन होगा , होम स्टे, तीर्थाटन और पर्यटन बारह महीने चलता रहेगा बस जरूरत है इस मुहिम में स्थानीय लोगों, सरकार और योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े लोगों का सामूहिक प्रयास डा0 जोशी ने बताया दून योग पीठ देहरादून द्वारा देवभूमि उत्तराखंड को योग भूमि बनाने के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है घाम तापों टूरिज्म से उसे जोड़कर राज्य के गांवों को योग और आयुर्वेद ग्रामों के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा जोशी ने बताया देवभूमि के देवत्व की रक्षा के लिए चार धाम यात्रा मार्गों, चार धामों सहित सभी तीर्थ यात्रा मार्गों तीर्थों और पर्यटन स्थलों के मार्गों और पर्यटन स्थलों पर ध्यान, योग और वेलनेस केंद्र बनने चाहिए ताकि देवभूमि का देवत्व बना रहे और यह राज्य की आर्थिकी का एक बड़ा साधन बने।

Advertisement
Advertisement

Related posts

डाट काली मंदिर के पास का सड़क दुघर्टना, एक व्यक्ति की मौके पर मौत

pahaadconnection

हमारे जवान राष्ट्रसेवा का अद्वितीय उदाहरण : सीएम

pahaadconnection

अंकिता को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : नीलेश आनंद भरणे

pahaadconnection

Leave a Comment