देहरादून, 04 अप्रैल। आज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा निदेशक माध्यमिक शिक्षा को ज्ञापन दिया जिसमे प्रदेश मे निजी स्कूल द्वारा फीस वृद्धि के नियमों का उल्लंघन करना एवं शिक्षा विभाग द्वारा ही प्राइवेट पब्लिकेशन की बुक लगवाने के लिए पत्र जारी कर रही हैं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई विकास नेगी ने कहा की सरकार द्वारा निजी पब्लिकेशन की किताब ले लिए निजी स्कूलों पर दवाब बनाया जा रहा हैं जब सरकार जी निजी स्कूलों एवं निजी पब्लिकेशन के साथ खड़ी रहेगी तो जनता के हित के फैसले कौन लेगा। ज्ञापन मे मांग की गई की विगत काफी समय से बेहताशा मंहगाई बढ़ गई है जिससे आम जनता की कमर टूट चुकी है, ऐसी दशा में निजी स्कूल सचालकों द्वारा इस वर्ष भी फीस में वृद्धि की जा रही है जिससे अभिभावकों के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ जायेगा तथा इससे बच्चों की शिक्षा-दीक्षा में व्यवधान उत्पन्न होगा। कुछ निजी स्कूलों द्वारा हर वर्ष स्लेबस को बदलने का व्यवसाय शुरू कर दिया है जिसके कारण अभिभावकों से किताबों के नाम पर भी लूट-खसोट मची हुई है इसका कारण यह है कि कुछ निजी स्कूल संचालकों की बुक पब्लिशिंग हाउस संचालकों के साथ कमीशनखोरी तय है जिसका खमियाजा आखिर में अभिभावकों को ही उठाना पड़ता है। प्रदेश के सभी विद्यालयों मे प्रवेश आर.टी.ई. के अधीन हो से भी सुनिश्चित किये जाये। शिक्षा विभाग द्वारा निजि विद्यालयों से अभिभावक संघ की सूधी प्राप्त की जाए। इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप तोमर जी प्रदेश सचिव मुकेश बसेरा हरजोत सिंह प्रांचाल नोन्नी पुनीत राज आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
एनएसयूआई ने सौपा निदेशक माध्यमिक शिक्षा को ज्ञापन
Advertisement
Advertisement
Advertisement