Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान के निदेशक ने की राज्यपाल से मुलाकात

Advertisement

देहरादून 26 अप्रैल। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग) के निदेशक डॉ. राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने राज्यपाल को संस्थान की गतिविधियों, अनुसंधान कार्यों तथा सुदूर संवेदन और भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किए जा रहे नवीन प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान द्वारा चंपावत में सुदूर संवेदन और जीआईएस तकनीकों का उपयोग करके प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, पर्यावरण निगरानी, आपदा प्रबंधन और क्षमता निर्माण के क्षेत्रों में कार्य किया है। राज्यपाल ने संस्थान द्वारा विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सुदूर संवेदन तकनीक का उपयोग राज्य के विकास, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण तथा कृषि क्षेत्र में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो सकता है। उन्होंने संस्थान में एआई, मेटावर्स, क्वांटम आदि के उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि इससे शोध कार्यों को और अधिक सुलभता से किया जा सकेगा।

Advertisement
Advertisement

Related posts

वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

pahaadconnection

रक्त का नहीं कोई विकल्प : डॉ धन सिंह रावत

pahaadconnection

हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

pahaadconnection

Leave a Comment