Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ “महानगर दक्षिण” देहरादून ने किया “महानगर एकत्रीकरण” का आयोजन

Advertisement

देहरादून, 11 मई । आज देहरादून महानगर दक्षिण में आयोजित एकत्रीकरण अभूतपूर्व सफलता के साथ संपन्न हुआ। समाज के हर वर्ग, हर समुदाय और हर आयु वर्ग ने जो उत्साह और समर्थन दिखाया, वह वास्तव में प्रेरणादायक रहा। यह सिर्फ एक आयोजन नहीं था, यह हमारी एकता, जागरूकता और संगठन शक्ति का जीवंत प्रमाण था। हम सभी ने मिलकर यह संदेश दिया कि “अब हम जाग चुके हैं, संगठित हो चुके हैं और अपने समाज के उज्जवल भविष्य के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।” अब यह शुरुआत है आगे और भी बड़े कदम उठाने हैं मिलकर साथ चलकर।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ “महानगर दक्षिण” देहरादून ने संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एस.जी.आर.आर. (पीजी) कॉलेज में “महानगर एकत्रीकरण” का आयोजन किया, जिसमें 6 हजार से ज्यादा स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक डॉ शैलेंद्र जी ने संघ शताब्दी वर्ष की आगामी योजना पर चर्चा की एवं पंच परिवर्तन (कुटुंभ प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य,पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता एवं स्वदेशी) विषय पर विस्तृत जानकारी दी।एकत्रीकरण में महानगर दक्षिण में चल रही समस्त शाखाओं के स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन महानगर कार्यवाह सतेंद्र पंवार ने किया। कार्यक्रम में कैलाश मैलाना, अनिल डोरा, धनंजय, डॉ नरेंद्र, अनिल नंदा, रविन्द्र चौहान, अरुण शर्मा, शंकर आनंद, राजेंद्र पंत, सुधीर, नीरज मित्तल, आशीष ओबेरॉय, मनोहर एवं समस्त स्वयं सेवक ने प्रतिभाग किया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

प्रभारी जिलाधिकारी ने दिये दीपावली तक प्रतिदिन संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश

pahaadconnection

मसल्स को मजबूत करेगी पीली सरसों : मसालों और तेल में करें इस्तेमाल दूर भगाएं बीमारियां

pahaadconnection

उत्तरकाशी जिले में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

pahaadconnection

Leave a Comment