Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

३२०० परिवारों को मालिकाना हक दिलाकर रहेगी कांग्रेस : डॉ जाविंदर

Advertisement

देहरादून। आज महानगर कांग्रेस की एक बैठक प्रेमनगर कौलगढ़ ब्लॉक में आहुत हुई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने किया, बैठक की अध्यक्षता करते वक्त डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव आम जानता के साथ के साथ खड़ी है, सरकार जबसे सत्ता में आई है तबसे मलिन बस्तियों को लेकर जानता में भ्रम की स्थित बना रखी है कांग्रेस पार्टी २०१६ में मालिकाना हक के लिए अध्यादेश लेकर आई थी उसके बाद हमारी सरकार नहीं आई वरना उस वक्त चिन्हित ५८२ मलिन बस्तियों को उसका अधिकार मिल चुका होता, प्रेमनगर में ३२०० ऐसे परिवार है जो पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए थे आज भी वो अपने हक के लिए दर दर भटक रहे हैं पर सरकार के पास उनकी सुध लेने का समय नहीं है सरकार तो भूतकाल में जी रही है और भविष्य की बातें कर रही है बल्कि बात वर्तमान की होनी चाहिए, मालिकाना हक की लड़ाई कांग्रेस ने शुरू की थी और कांग्रेस ही उसे अपने अंजाम तक लेकर जाएगी, जानता भाजपा का असली चेहरा समझ चुकी है अब २०२७ में इनको इनकी असली जगह दिखा देगी, पंचायत चुनाव पर भी सरकार ने जनता को भ्रम में रखा पर जानता उसका जवाब देने का कार्य करेगी, कांग्रेस ने बालों बस्तियों को बचाने का वादा किया है रूप रेखा तैयार की है और और संघर्ष करने का काम करेगी।बैठक में मुख्य रूप से आज को 21 देहरा कैंट विधानसभा के जिसमे पार्टी द्वारा निर्देशित बूथ स्तरीय कमेटी ,ब्लॉक स्तरीय कमेटी के गठन पर जोर देते हुए बूथ स्तरीय कमेटी के साथ-साथ प्रत्येक बूथ की वोटर लिस्ट बनाए जाने हेतु BLA 2 की नियुक्ति किए जाने पर सहमति बनी , बैठक का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद तनेजा , प्रेमनगर अध्यक्ष मोहीत ग्रोवर ने किया , बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस सुमित खन्ना, लक्ष्मी नारायण, कैलाश वाल्मीकि, मंजू क्षेत्री, हरप्रीत सिंह हैली, आशीष देसाई, कैलाश वाल्मीकि, सुनील कुमार, कुलदीप नरूला, गोविंद सिंह बिष्ट, हरपाल सिंह पाली, रविन्दर सिंह जूनियर, प्रदीप भाटिया आदि उपस्थित थे

Advertisement
Advertisement

Related posts

‘सहकार से समृद्धि’ के विज़न को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम : अमित शाह

pahaadconnection

21वीं राज्य स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित

pahaadconnection

नगर निगम चुनाव में जनसंवाद कार्यक्रम से जनसमर्थन जुटायेगी कांग्रेस : नवीन जोशी

pahaadconnection

Leave a Comment