Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

कचरा प्रबंधन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : जिलाधिकारी

Advertisement

कोटद्वार, पौड़ी। जिलाधिकारी श्रीमती स्वाति एस. भदौरिया ने आज नगर निकायों की नगर विकास, स्वच्छता, आवास योजनाओं, सीएम घोषणा और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा के दौरान स्पष्ट किया कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारी निर्धारित समय सीमा में लक्ष्यों को पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त श्रीनगर को निर्देश दिये कि प्रस्तावित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निर्माण कार्य जल्द शुरू करें। उन्होंने कहा कि यह कार्य हर हाल में अक्टूबर-नवंबर 2025 तक पूर्ण किया जाय। साथ ही उन्होंने नदियों के किनारे कूड़े की स्थिति पर नाराज़गी जताते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि नदी किनारे किसी भी स्थिति में कचरा न दिखे। उन्होंने सड़क किनारे प्लास्टिक कचरे का निस्तारण कॉम्पैक्टर मशीनों से करने और नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बारिश के दौरान कूड़े की अधिकता पर जिलाधिकारी ने कहा कि सफाई व्यवस्था पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखें और जहां भी लापरवाही मिले वहां तुरंत चालानी कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगरों में सफाई व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाय और इसका रोजाना निरीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाय। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित आवेदनों की जानकारी ली और निर्देश दिये कि सभी लंबित प्रकरणों की रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करें। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन कार्यों को पूर्ण किया जा चुका है, उनकी भी रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने अधिशासी अधिकारी दुगड्डा को बहुद्देश्यीय भवन की डीपीआर शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये। साथ ही दुगड्डा में शहीद भवानी सिंह रावत स्मृति स्थल पार्क के संरक्षण, सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यों में तेजी लाने को कहा। साथ ही निराश्रित गोवंश के लिये स्थायी गौशाला निर्माण हेतु ईओ को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने सतपुली, जानकी पुल से चौरासी कुटिया और थलीसैंण जैसे क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि जिन निकायों में कर्मचारियों की कमी है, वहां अन्य क्षेत्रों से कार्मिक तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कोटद्वार क्षेत्र में एसटीपी कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि नमामि गंगे योजना के अंतर्गत लंबित प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृति की कार्यवाही कर निर्माण कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने गौशालाओं में पशुओं की उचित देखभाल तथा उनके लिए चारा-पानी और चिकित्सा की समस्त व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और दीनदयाल उपाध्याय आजीविका योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने स्पष्ट किया कि निकायों में कोई भी कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए। बैठक में नगर आयुक्त कोटद्वार पीएल शाह, श्रीनगर नूपुर वर्मा, सहायक नगर आयुक्त श्रीनगर रविराज बंगारी, अधिशासी अधिकारी पौड़ी शांति प्रसाद जोशी, सतपुली पूनम, दुगड्डा शिवानी सलाहर, थलीसैंण दीपक प्रताप सहित अन्य मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

सभ्यजनों से बैर नहीं, अराजक तत्वों की खैर नहीं”

pahaadconnection

मुख्यमंत्री ने सचिवालय में की सीएम हेल्पलाईन 1905 की समीक्षा

pahaadconnection

हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

pahaadconnection

Leave a Comment