Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

आपदा उपकरणों की कार्यशीलता का भौतिक निरीक्षण

Advertisement

चमोली। मानसून सीजन को देखते हुए चमोली पुलिस ने कमर कस ली हैं। आज आपदा से निपटने के लिए आपदा उपकरणों की कार्यशीलता का भौतिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मानसून सीजन पर संभावित आपदा के दृष्टिगत जनपद के सभी थाना /चौकी प्रभारियों को थाने पर उपस्थित आपदा उपकरणों की कार्यशीलता एवं पुलिस द्वारा राहत कार्य चलाने हेतु बनाये जाने वाली पार्टियों को अभ्यास कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद पुलिस द्वारा अपने थाना व चौकियों पर मौजूद आपदा उपकरणों का भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस अधीक्षक नें  आपदा सीजन के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत अत्याधिक वर्षा,भूस्खलन आदि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत बचाव कार्य हेतु त्वरित कार्यवाही करने/रेस्क्यू किये जाने, आपदा उपकरण वुड कटर, आयरन कटर, टावर लाईट, स्ट्रेचर, रस्सी, टॉर्च, गैंती फावडा, रिफलेक्टर जैकेट, रेन कोट आदि को तैयार हालत में रखते हुए पूरी पुलिस टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए ताकि आपदा संबंधी किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही की जा सके। साथ ही थाने व पुलिस लाईन पर मौजूद कर्मचारियों से आपदा प्रबंधन संबंधी उपकरणों का प्रयोग करवाया गया तथा आपदा संबधी उपकरणों की जानकारी दी गयी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

द हैरिटेज स्कूल सीनियर वर्ग के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने किया मंत्रमुग्ध

pahaadconnection

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने किया 11 महिलाओं सहित दो पुरुषों को गिरफ्तार

pahaadconnection

एम्स ऋषिकेश में आयोजित हिंदी पखवाड़े का समापन

pahaadconnection

Leave a Comment