पौड़ी। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सफाई अभियान में शामिल विकास भवन कार्यालयों के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।
इस वृहद् सफाई अभियान में अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा विकास भवन के अंडरग्राउंड नाले सहित परिसर की व्यापक स्तर पर सफाई की गयी। सफाई अभियान से संकलित किये गये सूखे व गीले कूड़े के अलावा ठोस अपशिष्ट को अलग- अलग संकलित कर नगर पालिका के कूड़ा वाहन में लादकर कूड़ा निस्तारण केन्द्र भेजा गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले इस स्वच्छता पखवाड़े में विकासखण्ड स्तर पर भी व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा आहूत ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़ा हमें यह प्रेरणा देता है कि हम सब मिलकर अपने आस-पास को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाएँ। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान का उद्देश्य केवल कूड़ा उठाना ही नहीं, बल्कि साफ-सफाई की आदत को व्यवहार में लाना है। विकास भवन के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी यदि इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बना लें, तो निश्चित रूप से समाज में भी सकारात्मक संदेश जाएगा और स्वच्छता जन-आंदोलन के रूप में स्थापित होगी।
मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया सफाई अभियान
Advertisement
Advertisement
Advertisement