Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

गौचर मेले की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन

Advertisement

चमोली। जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आज 73वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले की तैयारियों को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज गौचर के सभागार कक्ष में प्रथम बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, व्यापार संघ के पदाधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मेले को भव्य और सफल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
बैठक के दौरान मेलाधिकारी / उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग सोहन सिंह रांगण ने पिछले वर्ष आयोजित 72वें गौचर मेले की प्राप्त एवं व्यय की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेले के खाते में ब्याज सहित कुल 57,206 रुपये की राशि अवशेष है, जिसके आधार पर इस वर्ष के मेले को भव्य और दिव्य स्वरूप देने हेतु योजनाबद्ध तैयारी की जा रही है।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष गणेश शाह, सामाजिक कार्यकर्ता भुवन नौटियाल, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, हरिकेश भट्ट, चैतन्य बिष्ट और सुरेन्द्र कनवासी ने मेले के सुचारु संचालन के लिए सुझाव दिए। स्थानीय लोगों ने सुझाव दिया कि मेले में आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग स्टॉल लगाने, स्किल इंडिया योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण देने, पालिका सभासदों ने गौचर मेले को एक आदर्श मेला के रूप में विकसित करने के लिए मेले परिसर में प्लास्टिक प्रतिबंध लागू करने की बात कही।
इस दौरान मेला अध्यक्ष /जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बैठक में प्राप्त सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने कैरियर काउंसलिंग स्टॉल की व्यवस्था छात्रों के लिए उपयोगी होगी तथा स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक मुक्त मेला बनाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है और इसके लिए प्रशासन व जनता दोनों को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि दुकानों के किराये और आवंटन प्रक्रिया से संबंधित विषयों पर उचित विचार विमर्श कर पारदर्शी निर्णय लिया जाएगा, ताकि हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
इस दौरान अपर जिला अधिकारी विवेक प्रकाश, जिला विकास अधिकारी केके पंत स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि, व्यापारी वर्ग एवं जनपद स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

आपदा प्रबंधन सामूहिक जिम्मेदारी, सभी विभाग समन्वित रूप से करें कार्य -मुख्यमंत्री

pahaadconnection

5वीं भारत-मालदीव रक्षा सहयोग वार्ता आयोजित

pahaadconnection

हमारा प्रयास निरंतर विकास : अग्रवाल

pahaadconnection

Leave a Comment