Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

स्वयं संस्था ने किया कार्यक्रम आयोजित

Advertisement

देहरादून। स्वयं संस्था ने दिया ईको फ्रैंडली दीपावली मनाने का संदेश स्वयं संस्था द्वारा वेदारंभ मांटेसरी स्कूल ओंकार रोड देहरादून पर प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें उपस्थित छात्र एवं छात्राओं से इको फ्रेंडली दीपावली मनाने की अपील की गई। इस अवसर पर पेंटिंग एवं दीप सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। स्वयं संस्था की ओर से सुश्री सोनाली चौधरी ने समस्त प्रतिभागियों , उपस्थित प्रबुद्ध जनों एवं संस्था के सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं दी तथा उन्हें संबोधित करते हुए कहा दीपों के त्यौहार दीपावली को हमें सब के साथ मिलजुलकर मनाना चाहिए। त्यौहार के अवसर पर ऐसे सामान एवं पटाखों का प्रयोग नहीं करना चाहिए जिससे प्रदूषण बढ़ता हो और हमारा वातावरण दूषित होता हो।पटाखों को जलाने से बहुत अधिक धुंआ निकलता है और उससे होने वाले प्रदूषण से अनेकों बीमारियां हो जाती हैं। उन्होंने बच्चों से इको फ्रेंडली पटाखे इस्तेमाल करने की अपील की। इस पावन अवसर पर श्रीमती मंजू सक्सेना ने कहा कि हमें स्वदेशी चीजों का ही उपयोग करना चाहिए। इससे हमें खुशी तो मिलती ही है साथ ही मिट्टी के दीए, लड़ियां, झालर एवं अन्य सजावटी सामान बनाने वाले कारीगरों को भी रोजगार उपलब्ध होता है। दीपों के त्यौहार पर हमें उन लोगों की भी मदद करनी चाहिए जो आर्थिक तंगी के कारण इस पर्व को मनाने में असमर्थ रहते हैं। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को देश पर जान न्यौछावर करने वाले शहीदों के नाम भी दिए जलाने की एवं पर्याप्त सावधानी बरतते हुए त्यौहार का भरपूर आनंद लेने का अनुरोध किया। त्यौहार के मौके पर हमें बाजार की बनी हुई खाद्य पदार्थों का कम से कम उपयोग करना चाहिए। आज कल मिलावट की समस्या आम हो गई है जिसके कारण स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। अपने आप को सुरक्षित रखकर हमें त्यौहार का भरपूर आनंद लेना चाहिए। दीपावली के शुभ अवसर पर ‘ दीप जलाएं’ विषय पर पेंटिंग और दीप सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में कुमारी प्रियंका प्रथम, कुमारी सोनल द्वितीय और कुमारी नेहा तृतीय रही। दीप सज्जा प्रतियोगिता में कुमारी अदिति प्रथम , रुचि द्वितीय एवं मीनल तृतीय रहे। इस अवसर पर संस्था की ओर से श्रीमती कौशल्या, डा. कुसुम रानी नैथानी, डा. उमेश चन्द्र, दिनेश चंद्र, श्रीमती शांति, श्रीमती स्नेह जोशी, श्रीमती इंदु, श्री नितिन, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती बीना, श्रीमती श्वेता एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र एवं छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे। संस्था की ओर से विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए तथा उन्हें दीपावली पर्व की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी गईं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

एसीएस ने किया सचिवालय में पैथोलॉजीकल कलेक्शन सेन्टर का शुभारम्भ

pahaadconnection

मोबाइल लूट की घटना में 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

pahaadconnection

पुरस्कार प्रदान किये जाने पर मुख्यमंत्री ने व्यक्त की प्रसन्नता

pahaadconnection

Leave a Comment