Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद

Advertisement

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक,सीओ,सीएफओ, कोतवाली, थाना, चौकी, फायर स्टेशन प्रभारियों, निरीक्षक एलआईयू व अन्य अधिकारियों को धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा व भाई दूज पर्वों के दौरान सुदृढ़ कानून, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखते हुए पर्वों को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जनपद के बाजारों, भीड-भाड़ वाले स्थानों, पटाखा बाजारों, बैंक, एटीएम, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों व सर्राफा बाजार के आस-पास समुचित पैदल गश्त, चीता मोबाईल, पिकेट व बैरिकेट्स आदि ड्यूटिया लगाने के कड़े निर्देश दिये गये है। त्योहारों के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था को भंग करने वाले आपराधिक, अराजक, उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।सीएफओ अल्मोड़ा, फायर स्टेशन प्रभारियों को अल्मोड़ा व रानीखेत में फायर टैण्डरों व अग्निशामक उपकरणों के साथ पटाखा बाजारों के निकट तैनात किया जाने के निर्देश दिये गये। अल्मोड़ा शहर में सुव्यवस्थित यातायात हेतु ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात करने के निर्देश दिये गये है।पुलिस कन्ट्रोल रुम को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार माँनीटरिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों व अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिये गये है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

भारत-कजाकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास काजिंद संपन्न

pahaadconnection

महेन्द्र भट्ट 10 व्यक्तियों को भाजपा में शामिल कर बता रहे 10 हजार : नवीन जोशी

pahaadconnection

15 नवंबर को मनाई जाएगी कार्तिक मास की पूर्णिमा

pahaadconnection

Leave a Comment