Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए युवाओं को किया प्रेरित

Advertisement

देहरादून। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में दून पुलिस ने जागरूकता की पाठशाला चलाई। साइबर अपराधो, महिला सुरक्षा, ड्रग्स से बचाव आदि विषयों पर छात्र-छात्राओं तथा आमजन को विस्तृत जानकारी दी गई। राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया।छात्र, छात्राओ के मन मे उठ रही शंकाओं के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओ को शांत किया गया। छात्र छात्राओं के साथ रैली निकाल कर आमजन को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। एसएसपी दून के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एसएसपी देहरादून द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्कूल/ कॉलेजो, सार्वजनिक स्थानों पर जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय एकता, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा एवं सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से अलग अलग स्कूलों/शिक्षण संस्थानों/ इंस्टिट्यूट/ छात्रवास, सार्वजनिक स्थानों आदि पर जाकर छात्र-छात्राओं व आमजन को पुलिस की कार्यप्रणाली, साइबर अपराधों से बचाव, महिला सुरक्षा एवं हेल्पलाइन नंबरों , ड्रग्स से बचाव आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राओं /आमजन को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों 112 (आपातकालीन सहायता), 1090 (महिला हेल्पलाइन), 1930 (साइबर अपराध सहायता केंद्र), 1078 (बाल सहायता हेल्पलाइन), 181 (महिला सशक्तिकरण हेल्पलाइन) की जानकारी देते हुए उनके कार्यो से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओ के साथ शैक्षणिक संवाद एवं प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओ द्वारा साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, ऑनलाइन ठगी एवं सोशल मीडिया सुरक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिनका कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस कर्मियों द्वारा उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया, साथ ही कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को पुलिस पोर्टलो की अन्य डिजिटल सेवाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं/ आमजन को नशे के दुष्प्रभावो की जानकारी देते हुए उन्हें नशे से दूर रहने के उपायो से अवगत कराया गया, साथ ही अपने आस- पास के लोगों को भी नशे के प्रति जागरुक करते हुए नशा मुक्त समाज की स्थापना में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा छात्र- छात्राओं के साथ रैली निकाल कर आमजन को नशे के दुष्प्रभावो की जानकारी देते हुए उन्हें नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

उपलब्धियों का सफर और उम्मीदों की डगर के नायक धामी

pahaadconnection

महिलाओं की आर्थिकी मजबूत करने में उत्तराखंड निभा रहा अग्रणी भूमिका : ग्राम्य विकास मंत्री

pahaadconnection

20 अक्टूबर को होगा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

pahaadconnection

Leave a Comment