Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को लोकपर्व ‘इगास-बग्वाल’ की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

Advertisement

देहरादून 31 अक्टूबर। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने प्रदेशवासियों को उत्तराखण्ड के पारम्परिक लोकपर्व इगास-बग्वाल (बूढ़ी दिवाली) की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड की लोकसंस्कृति, कला और परंपराएँ हमारी अमूल्य धरोहर हैं। यह पर्व हमारी सामाजिक एकता, पारिवारिक मूल्यों और प्रकृति के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोकपर्व हमारी युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों और सांस्कृतिक पहचान से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश की समृद्ध लोकपरम्पराओं और स्थानीय त्योहारों को नई पहचान और प्रोत्साहन मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश की मूल संस्कृति और स्थानीय परम्पराओं के संवर्धन हेतु किए जा रहे प्रयास, समाज में अपनी जड़ों के प्रति गर्व और आत्मीय जुड़ाव की भावना को और सुदृढ़ कर रहे हैं। राज्यपाल ने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि वे अपनी लोकसंस्कृति और परम्पराओं को सहेजने तथा अगली पीढ़ी तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

Advertisement
Advertisement

Related posts

आयुष चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूकता के लिए आयुषशाला ऐक्सपो जैसे आयोजन बहुत महत्वपूर्ण

pahaadconnection

जनभावनाओं के अनुरूप बजट के लिए सरकार ने मांगे जनता से सुझाव

pahaadconnection

उत्साह पूर्वक मनाया जायेगा श्री गुरु नानक देव का प्रकाश पूरव

pahaadconnection

Leave a Comment