Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

नगर आयुक्त ने लिया प्रमुख मार्गों की स्वच्छता व्यवस्था का जायज़ा

Advertisement

देहरादून, 08 नवम्बर। नगर आयुक्त श्रीमती नमामी बंसल ने सुबह 7:00 बजे शहर के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आराघर चौक, घण्टाघर, दर्शनलाल चौक, ईसी रोड, आईटी पार्क रोड, चकराता रोड एवं सहस्रधारा रोड सहित प्रमुख मार्गों की स्वच्छता व्यवस्था का जायज़ा लिया। नगर आयुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं सफाई कर्मियों को निर्देश दिए कि सभी स्थलों पर स्वच्छता व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारियों की हाजिरी प्वाइंट्स का निरीक्षण कर मस्टर रोल की जाँच की गई। जो कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए, उन्हें अनुपस्थित चिह्नित करने के निर्देश मौके पर ही दिए गए। नगर आयुक्त ने सभी मुख्य नगर स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर निगरानी रखें और यह सुनिश्चित करें कि सफाई व्यवस्था सर्वोत्तम स्तर पर बनी रहे। नगर निगम देहरादून द्वारा शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास जारी है साथ ही रजत जयंती महोत्सव के दौरान संपूर्ण शहर एवं कार्यक्रम स्थल स्वच्छ, आकर्षक और व्यवस्थित बने रहें।

Advertisement
Advertisement

Related posts

जिला निर्वाचन कार्यालय देहरादून में की गई कन्ट्रोल रूम की स्थापना : सुश्री झरना कमठान

pahaadconnection

स्वर्ण पदक विजेताओं को किया सम्मानित

pahaadconnection

मसूरी दून रोपवे : 15 मिनट में पूरा होगा दून-मसूरी का सफर, बनेगा एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रोपवे

pahaadconnection

Leave a Comment