Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

बॉर्डर एरिया में विशेष निगरानी रखने के निर्देश

Advertisement

देहरादून। गृह सचिव शैलेश बगौली ने आज सचिवालय में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों, सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने उत्तराखण्ड के सभी क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने तथा बॉर्डर एरिया में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।

गृह सचिव ने कहा कि राज्यों के बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहे। साथ ही इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी विशेष सावधानी बरती जाए। उन्होंने राज्य के सभी बॉर्डर क्षेत्रों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर ANPR कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए, जिससे संदिग्ध वाहनों की ट्रैकिंग और निगरानी अधिक प्रभावी हो सकेगी। गृह सचिव ने प्रमुख पर्यटन स्थलों पर चेकिंग अभियान में तेजी लाने, तथा धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। शहरों और संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरों की संपूर्ण व्यवस्था और उनकी रियल-टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। गृह सचिव ने सभी सरकारी दफ्तरों के आसपास क्षेत्र को सीसीटीवी से आच्छादित करने के भी निर्देश दिए। गृह सचिव ने कहा कि राज्यवासियों और पर्यटकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक मैनपावर, टेक्नोलॉजी या अन्य संसाधनों की आवश्यकता होने पर तुरंत मुख्यालय और शासन को अवगत करवाएं। इस दौरान बैठक में एडीजी श्री अभिनव कुमार, श्री वी. मुर्गेशन तथा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

गांव को किया जाएगा पर्यटन विलेज के रूप में विकसित

pahaadconnection

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

pahaadconnection

ड्यूटी पर तैनात जवानों को दी सैनिक कल्याण मंत्री ने दीपावली की बधाई

pahaadconnection

Leave a Comment