Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

माता-पिता की आर्थिक स्थिति है खराब, जिला प्रशासन ने दी आर्थिक सहायता

Advertisement

देहरादून, 18 नवम्बर। आर्यनगर निवासी व्यथित प्रिया वर्मा  ने  जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए बताया कि उनका पुत्र भव्य जो कि 13 वर्ष का है, जो चलने फिरने में असमर्थ है। पुत्र का Pram से चलाती हैं, जो अब टूट चुका है।  पति एक मजदूरी करते है तथा घर में आर्थिक तंगी है। प्रिया ने  पुत्र भव्य की सहायता हेतु परम वाहन लेने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी (न्यायिक) देहादून को पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 13 वर्षीय भव्य जिसको चलने फिरने में असमर्थ है व प्रिया के घर की स्थिति अत्यधिक खराब है। दिव्यांग भव्य को परम वाहन दिए जाने हेतु रायफल फण्ड से रू0 10,000/-  की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है। 13 वर्षीय दिव्यांग भव्य चलने- फिरने, बोलने में है असमर्थ; माता-पिता की आर्थिक स्थिति है खराब; जिला प्रशासन ने रायफल फंड से 10 हजार आर्थिक सहायता चैक प्रदान किया। तथा दिव्यांग बालक की माता प्रिया की आर्थिक स्थिति देखते हुए जिला प्रशासन जल्द ही किसी संस्थान में रोजगार दिलायेगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित  अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मसूरी ग्रीष्मकालीन पर्यटन को सुगम, सुखद बनाना हमारा दायित्वः डीएम

pahaadconnection

संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक का एजेंडा फाइनल

pahaadconnection

रिजॉर्ट कार्मिकों का पुलिस सत्यापन न कराने पर आठ का चालान

pahaadconnection

Leave a Comment