Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

छात्र-छात्राओं को परीक्षा पास करने का एक और मौका दिया

Advertisement

श्रीनगर (गढ़वाल), 21 नवम्बर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि ने पूर्व 2015 से पूर्व वार्षिक प्रणाली वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा पास करने का एक और मौका दिया है। इसको लेकर गढ़वाल विवि ने ऑफलाइन आवेदन शुरू कर दिए है, जो कि 15 दिसम्बर तक भरे जायेंगे। गढ़वाल विवि में आहूत की गई 23वीं विद्या परिषद की बैठक में वर्ष 2015 से पूर्व वार्षिक प्रणाली के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण विज्ञान, इलिमेंटरी बुक किपिंग एंड एकांउटेंशी और इन्वाइरोमेंट एजुकेशन में अर्हता प्राप्त नहीं कर पाएं थे उनको एक अंतिम मौके देने का फैसला लिया गया था। इसी क्रम में गढ़वाल विवि ने ऑफलाइन आवेदन फार्म जारी कर दिए है। आवेदन फार्म का शुल्क 4 हजार रूपये निर्धारित की गई है। परीक्षार्थी आवेदन शुल्क गढ़वाल विविे केस काउंटर, बैंक ड्राफ्ट या ऑनलाइन के माध्यम से भी जमा कर सकते है। साथ ही परीक्षार्थी को शुल्क विवरण परीक्षा फार्म के साथ ही स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की अंकतालिका की छायाप्रति 20 दिसम्बर तक परीक्षा अनुभाग जमा कर अपने प्रवेश पत्र परीक्षा अनुभाग से प्राप्त कर सकते है। बैंक ड्राफ्ट गढ़वाल विवि के वित्त अधिकारी के नाम से ही देय होगा और परीक्षा केंद्र बिड़ला परिसर श्रीनगर होगा। परीक्षार्थी आवेदन सम्बंधित जानकारी गढ़वाल विवि की बेवसाइट एचएनबीजीयू.एसी.इन से प्राप्त कर सकता है। साथ ही सहायक कुलसचिव परीक्षा चंद्रमोहन 9412934660, 8445859188 से सम्पर्क कर जानकारी ले सकते है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

पांच दिवसीय गढ़-कुमाऊं भ्रमण पर रहेंगे कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

pahaadconnection

देवभूमि आगमन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का किया स्वागत

pahaadconnection

बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

pahaadconnection

Leave a Comment