Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स फेडरेशन ने मनाया गोल्डन जुबली समारोह

Advertisement

देहरादून। ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स फेडरेशन द्वारा आज नई दिल्ली स्थित कांस्टीटयूशन क्लब में अपने दो-दिवसीय ‘गोल्डन जुबली समारोह’ का भव्य शुभारंभ किया गया। फेडरेशन के संस्थापक सरदार हरभजन सिंह को श्रद्धाजलि दी गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरिन्दर सिंह सहित केन्द्रीय पदाधिकारियों व प्रदेश इकाईयों से प्रतिभागी सभी पत्रकारो को बधाई दी। समारोह का विषय ‘मीडिया व उसकी जिम्मेदारिया’ थी। प्रथम दिवस सर्वोच्च न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता व नई दिल्ली से सांसद बासुरी स्वराज समारोह की मुख्य अतिथि रही। केन्द्रीय संचार ब्यूरो की महानिदेशक कंचन प्रसाद की विशिष्ट उपस्थिति रही। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड से राजकुमार छाबड़ा ने भाग लिया। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य, प्रख्यात शिक्षाविद प्रोफेसर डॉक्टर बलदेव राज गुप्ता का उनके अनुभव पर आधारित व्याख्यान अत्यंत प्रेरणादायी रहा। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य एवं शिक्षाविद डॉक्टर एलसी भारतीय, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य अशोक नवरत्न व बीएम शर्मा, डा. डीडी मित्तल व सुधीर पांडा, राजकुमार छाबड़ा, ठाकुर कृपाल सिंह, सोमपाल सिंह, दीपक छाबड़ा, वरूण छाबड़ा व मीनाक्षी कश्यप की गरिमामयी उपस्थिति रही। जिमसें पत्रकारों व समाज के विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक एवं संचालक दिव्य गुरू सर्व श्री आशुतोष महाराज के परम शिष्य स्वामी नरेन्द्रानन्द को भी सम्मानित किया गया। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की चेयरमैन जस्टीस रंजना देसाई को राजकुमार छाबड़ा ने चारधाम का प्रतीक चिन्ह व भगवान बदरीनाथ का प्रसाद भेंट किया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

थाना गुप्तकाशी पुलिस ने चलाया जागरुकता कार्यक्रम

pahaadconnection

कौन है वह लोग जिन्होंने प्रधानमंत्री की छवि को लगाया बट्टा, कराई किरकिरी : गरिमा मेहरा दसौनी

pahaadconnection

मर्डर की झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

pahaadconnection

Leave a Comment