Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित

Advertisement

अल्मोड़ा। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक आज जिलाधिकारी श्री अंशुल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जल आपूर्ति, स्वच्छता व्यवस्था तथा चल रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाए रखने हेतु आवश्यक मरम्मत कार्य समयबद्ध रूप से पूरे किए जाएं। हर घर नल–जल योजनाओं की प्रगति तेज की जाए तथा लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की गतिविधियों को प्रभावी रूप से लागू किया जाए। जल जीवन मिशन के कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन प्रकरणों में वन भूमि हस्तांतरण होना है, उनमें वन विभाग के साथ समन्वय करते हुए, निर्धारित रूप में प्रक्रिया संपन्न की जाए तथा कार्यों को पूर्ण करें। बैठक में विभाग ने जानकारी दी है कि प्रथम फेस के सभी कार्य पूर्ण हो गए हैं, द्वितीय फेस के कुछ कार्य अपूर्ण हैं, जो निर्माणाधीन स्थिति में हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मिशन मोड में कार्य किए जाएं। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन कार्यों के संशोधित आगणन प्राप्त हुए हैं, उनके लिए एक एक मजिस्ट्रेट तैनात किया जाएगा तथा उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में यह भी कहा गया कि पेयजल स्रोतों के संरक्षण, जल गुणवत्ता परीक्षण और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा दिया जाए। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई एवं स्वच्छता अभियानों को नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए, ताकि जनपद में स्वच्छता की स्थिति और बेहतर हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री रामजी शरण शर्मा, जिला विकास अधिकारी श्री3 एसके पंत, जल संस्थान, जल निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

आज से परमवीर चक्र विजेताओं के नाम से जाने जाएंगे अंडमान-निकोबार के 21 द्वीप

pahaadconnection

मृतक आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना

pahaadconnection

जिला स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

pahaadconnection

Leave a Comment