Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

अनुशंसा समिति की बैठक आयोजित

Advertisement

देहरादून। मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में आज सचिवालय में भूमि के इष्टतम उपयोग के लिए गठित अनुशंसा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सभी लैंड पार्सल में शुरू होने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए भूमि के इष्टतम उपयोग के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने कहा कि किसी भी लैंड पार्सल में प्रोजेक्ट्स शुरू करने से पहले जिलाधिकारी के अंतर्गत साइट सिलेक्शन कमेटी द्वारा लैंड पार्सल की अवस्थिति के अनुरूप सर्वोत्तम उपयुक्त प्रोजेक्ट शुरू किए जाएं। उन्होंने कहा कि बड़े लैंड पार्सल में विभिन्न उपयुक्त प्रोजेक्ट्स शुरू किए जा सकते हैं। ऐसे में हॉलिस्टिक प्लान तैयार किया जाए।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति द्वारा विभिन्न लैंड पार्सल हेतु पूर्व में लिए गए निर्णय एवं कृत कार्यवाही की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अधीन बहुत से ऐसे लैंड पार्सल हैं, जिनका किसी भी प्रकार से प्रयोग नहीं हो रहा है अथवा बहुत कम उपयोग हो रहा है, परन्तु वह लैंड पार्सल किसी अन्य विभाग के किसी परियोजना के लिए अत्यधिक उपयुक्त भूमि हो तो विभागों की भूमि हस्तांतरित की जा सकती है। उन्होंने इसके लिए विभागों को हॉलिस्टिक प्लान तैयार करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री आर. के. सुधांशु, श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव श्री दिलीप जावलकर, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, डॉ. आर. राजेश कुमार, श्री युगल किशोर पंत, स्थानिक आयुक्त श्री अजय मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं हरिद्वार और टिहरी के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

अडानी स्टॉक क्रैश को लेकर सेबी का बड़ा बयान, बाजार में गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी

pahaadconnection

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ली उत्तराखण्ड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों की जानकारी

pahaadconnection

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इंडिया इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो का किया शुभारंभ

pahaadconnection

Leave a Comment