देहरादून। श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय अभिसूचना एंव सुरक्षा, उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा देश के विभिन्न स्थानों पर हाल में हुई विस्फोट की घटनाओं एंव राष्ट्रीय सुरक्षा परिदृश्य की संवेदनशीलता एवम् आतंकवादी हमले के दृष्टिगत मॉक ड्रिल कराये जाने के आदेश के क्रम में एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट केआदेशानुसार एंव Ad एसपी जीआरपी अरूणा भारती के नेतृत्व में “आतंकवादी घटना” के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन देहरादून पर आतंकी हमला होने पर की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में थाना जीआरपी देहरादून, एटीएस, जनपदीय पुलिस, बीडीएस / स्वान दस्ता, आरपीएफ, पुलिस दूरसंचार विभाग, स्थानीय प्रशासन, चिकित्सा विभाग, स्थानीय अभिसूचना इकाई, एसओजी, अग्निशमन दस्ता, एसडीआरएफ क्यूआरटी व रेलवे विभाग आदि द्वारा यह मॉक ड्रिल की गई। जिसमें रेलवे स्टेशन देहरादून पर ड्यूटीरत महिला कांस्टेबल लीला ने समय 13.05 बजे प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी देहरादून को सूचना दी की अभी-अभी प्लेट फार्म नं0- 02 रेलवे स्टेशन देहरादून पर आयी शताब्दी एक्स० ट्रेन से 02 संदिग्ध व्यक्ति जिनके पास हथियार भी है प्लेटफार्म नं0 2 रेलवे स्टेशन देहरादून के वेटिंग रुम में घुसे है, जहां पर पहले से कुछ महिला/पुरुष यात्रियों के साथ बच्चे भी मौजूद है। उपरोक्त आतंकवादियों द्वारा वेटिंग रुम में बैठे दो यात्रियो को बंधक बना लिया है। आतंकवादियों का पहनावा नीले रंग की जैकेट व मुंह पर मास्क लगा रखा कंधे पर ग्रे रंग का पिट्ठु बैग है उम्र करीब- 35 वर्ष रंग गोरा है। दूसरा आतंकवादी जिसने ग्रे रंग की जैकेट एवं काले रंग का लोअर पहना हैं जिसके पास ब्लैक कलर का पिट्ठू बैग है, उपरोक्त दोनो के पास अत्याधुनिक हथियार भी है। बंधक बनाए गए यात्रीगण का हुलिया इस प्रकार है रंग गेहुंआ उम्र करीब-45 वर्ष शरीर मजबूत दूसरा व्यक्ति जिसकी उम्र करीब- 40 वर्ष रंग गोरा शरीर सामान्य है। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक जीआरपी देहरादून द्वारा सिटी कन्ट्रोल रुम देहरादून को तत्काल सूचित किया व आवश्यक टीमों को भेजने की तथा घटना से अवगत करा कर मदद की लिए कहा तथा अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज महोदय व पुलिस अधीक्षक रेलवेज महोदय को वस्तुस्थिति से घटना से अवगत कराया कि रेलवे स्टेशन देहरादून के प्लेटफार्म नंबर 02 के वेटिंग रूम में आतंकवादी घूस गये है जिनके द्वारा फायरिंग की गयी है, जिसमे 02 व्यक्ति घायल हुये है तथा आतंकवादियों द्वारा 02 यात्रियों को बंधक बनाया गया है। सूचना के बाद में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी देहरादून चौकी जीआरपी ऋषिकेश पर मौजूद फोर्स को लेकर तत्काल स्टेशन पर पहुंचे तथा आउटर कॉर्डन व इनर कॉर्डन टीमें बनाकर पब्लिक को रोका गया तथा स्टेशन से पब्लिक को इवेक्युएट कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया कुछ देर बाद सूचना पर घटनास्थल रेलवे स्टेशन देहरादून पर अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज महोदय, एटीएस टीम हरिद्वार, बीडीएस, जिला पुलिस, लोकल एडमिनिस्ट्रेशन मेडिकल टीम आदि अधिकारी गण पहुंच गए। वेटिंग रुम प्लेटफार्म नं0- 2 में आतंकियों द्वारा दो यात्रियों को बंधक बनाया हुआ था इन आतंकियों को ए०टी०एस० टीम द्वारा चेतावनी देकर आत्मसमर्पण हेतु कहा गया, परन्तु आत्मसमर्पण न करने पर अग्रिम कार्यवाही करते हुये 01 आतंकवादी मार गिराया व 01 आतंकवादी को पकड लिया गया आतंकवादियों से हथियार व अन्य संदिग्ध वस्तु बरामद कर जब्त की गयी है। दोनों बन्धक यात्री गणो को सुरक्षित बचा लिया गया व घटना में घायल 02 यात्रियों को स्ट्रैचर के मदद से नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। सभी विभागों की टीमों ने इस कार्यवाही में अहम भूमिका अदा की बाद में पता चला कि यह मॉक ड्रिल थी। उक्त मॉक ड्रिल के दौरान पायी गयी कमियां में सुधार हेतु उच्चाधिकारीगणों द्वारा मॉक ड्रिल में शामिल समस्त टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
रेलवे स्टेशन देहरादून पर की गई मॉकड्रिल
Advertisement
Advertisement
Advertisement
