Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

उत्तराखण्ड बन्द में शामिल होगा वाममोर्चा

Advertisement

देहरादून 9 जनवरी। वाममोर्चा सीपीआई,सीपीआई (एम),सीपीआई (माले) व अन्य समान विचारधारा वाले संगठन‌ 11 जनवरी 026 रविवार को टिहरी राजशाही के खिलाफ लड़ते हुऐ शहीद‌ हुऐ कामरेड नागेन्द्र सकलानी व मोलू भरदारी के बलिदान दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पर शहीदों ‌को याद करेगा। तत्पश्चात अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने के लिऐ विभिन्न संगठनों एवं विपक्षी राजनैतिक दलों द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड बन्द‌ में शामिल होगा।11 जनवरी 026 को 11 बजे गांधी पार्क के समक्ष शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर संघर्षशील जनता के साथ एकजुटता के साथ सहयोग करेगा। वाममोर्चा ने अंकिता भण्डारी के लिये न्याय की मांग के लिये संघर्ष कर रही ज्योति अधिकारी की गिरफ्तारी की निन्दा की है तथा अंकिता को न्याय दिलवाने के लिये चल रहे आन्दोलन के दौरान भूमिका के लिये तथाकथित स्वामी दर्शन भारती की निन्दा तथा कहा है कि उत्तराखण्ड की जनता जानती है कि दर्शन भारती की पुरोला से लेकर जोशीमठ से लेकर देहरादून आदि क्षेत्रों अल्पसंख्यकों हुऐ हमलों में उनकी भूमिका जगजाहिर है ।कुल मिलाकर भारती सीधैतौर‌ पर सरकार के लिये काम कर रहे हैं। वाममोर्चा ने अंकिता भण्डारी मामले मुख्यमंत्री ,भाजपा तथा पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाया तथा कहा तीनों असली दोषियों को बचाने में लगे हुऐ‌ हैं। वाममोर्चा ने इस अवसर पर नस्लीय हिंसा में मारे गये त्रिपुरा के छात्र एंगिल चकमा के लिये न्याय की मांग की है। वाममोर्चा राज्य में बढ़ रही रेप संस्कृति व इसको संरक्षण देनी वाली राजनीति का कड़ा विरोध किया है। वाममोर्चा सरकार द्वारा साम्प्रदायिक तत्वों को संरक्षण देने तथा अल्पसंख्यकों पर जगह जगह हिन्दुत्व के नाम पर हो रहे हमलों ,राज्य में आयेदिन मजारों तथा अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों पर हो बुल्डोजर की कार्यवाही की निन्दा करती। वाममोर्चा ने संघ समर्थित बसूली मोर्चा नामक सोशल मीडिया ग्रुप में फर्जी आवाज डालकर वाममोर्चा को बदनाम करने की निन्दा तथा यह बीडियो जांच हेतु एलआईयू एवं सीआईबी को व मीडिया को भेज दिया गया है तथा ग्रुप चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की‌ मांग की‌ है। इस अवसर पर सीपीएम केन्द्रीय कमेटी सदस्य राजेन्द्र नेगी ,सीपीआई के पूर्व सचिव समर भण्डारी ,सीपीआई (माले) के राज्य सचिव इन्द्रेश मैखुरी, सीपीएम राज्य सचिव अनन्त आकाश, सचिव मण्डल सदस्य इन्दुनौडियल,अनन्त आकाश, लेखराज ,नितिन मलेठ ,अशोक शर्मा आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

राज्यस्तरीय मैराथन ‘‘रेड रन’’ का आयोजन

pahaadconnection

प्रधानमंत्री का यह निर्णय किसानों के जीवन में नई आशा का संचार करेगा : जोशी

pahaadconnection

मंत्री अमित शाह ने किया नवनिर्मित भवन का वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से ई-लोकार्पण

pahaadconnection

Leave a Comment