Pahaad Connection
उत्तराखंड

धरने पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, जानिए क्या है मामला

Advertisement

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 17 जुलाई को धरने पर बैठे. दरअसल, बाघ के हमले के बाद रामनगर में मोहन के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 309 को जाम कर दिया. दरअसल, अल्मोड़ा से हसनपुर जिले की ओर जा रहे दो बाइक सवार थे. यूपी से अमरोहा तक मोहन के पास एक बाघ ने हमला कर दिया। बाइक के पीछे बैठे युवक को बाघ ने जबड़ों में कुचला और जंगल की ओर ले गया। जबकि बाइक सवार युवक सकुशल है। कॉर्बेट व रामनगर वन प्रभाग, पुलिस की टीमें युवकों की तलाश कर रही हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है. ग्रामीण हमले पर बाघ को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
बाघ के हमले के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित ग्रामीण कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और रामनगर वन प्रभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. देर रात तक चला तलाशी अभियान वन विभाग व कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की टीम को कोई सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया। लेकिन लापता युवक का एक हाथ ही बरामद हो सका है.

Advertisement

बाघ के हमले से गांव में दहशत
क्षेत्र में लगातार हो रहे बाघों के हमले से स्थानीय ग्रामीण भी दहशत में हैं। इस मामले को लेकर मोहन गांव के लोगों ने रविवार को हाईवे जाम कर दिया. जाम ने दोनों दिशाओं में यातायात को रोक दिया। धरने के कारण पर्यटकों के वाहन भी जाम में फंस गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान रामनगर की ओर आ रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी जाम में फंस गए. उन्होंने सड़क पर बैठे ग्रामीणों की समस्या सुनी। इस दौरान रावत ने नैनीताल के डीएम से फोन पर बात की और बाघ को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए. लेकिन जब प्रशासनिक अधिकारियों में से कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा तो वे भी धरने पर बैठ गए.
अचानक बाघ ने हमला कर दिया
वन विभाग और कॉर्बेट प्रशासन के अनुसार, मुहम्मद अनस पुत्र शमीम अहमद और भूरा पुत्र बाबू ग्राम जिहल तहसील हसनपुर थाना नगली जिला अमरोहा यूपी के निवासी किसी काम से अल्मोड़ा गए थे। बताया जाता है कि दोनों शनिवार की सुबह अल्मोड़ा से बाइक से यूपी घर जाने के लिए निकले थे. वह मोहन से आगे निकल गया था जब अंधेर में बाघ ने हमला किया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

17वें दिन सुरंग से सकुशल बाहर आए सभी 41 श्रमिक

pahaadconnection

पुलिस अधिक्षक चम्पावत ने दी सम्मान मिलने पर बधाई

pahaadconnection

भारतीय जनता पार्टी के 45 वे स्थापना दिवस पर झंडारोहण

pahaadconnection

Leave a Comment