Pahaad Connection
Breaking News
सोशल वायरल

पोक्सो व् बलात्कार के 48 % से भी ज्यादा मामले झूठे

Advertisement

देशभर में वेसे तो रैप केस के आधे से ज्यादा मामले झूठे पाए जाते है और इन्ही झूठे  मामलों की वजह से जो सच में रैप हुए हैं उनके अनुसन्धान में समय लगता है जो लोगों को रास नहीं आता है .. आज हम बात करेंगे राजस्थान की राजस्थान में इस वर्ष जनवरी से जून तक पॉक्सो एक्ट के 1892 और बलात्कार के 23432 प्रकरण दर्ज हुए। अनुसंधान में इन प्रकरणों में 48.60 प्रतिशत प्रकरण झूठे पाए गए। अनुसंधान में यह भी सामने आया कि बलात्कार व पोक्सो के मामलों में 90 प्रतिशत पीड़िता के परिचित हैं। जिनमें 47 प्रतिशत पड़ोसी, उसी गांव या एक ही कॉलोनी के रहने वाले हैं। बलात्कार की घटना के 36 प्रतिशत प्रकरण पीड़िता के आवास पर तथा 11 प्रतिशत प्रकरण आरोपी के आवास पर घटित होना पाए गए। बलात्कार के आरोपियों में 70 प्रतिशत आरोपी 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के हैं।राजस्थान पुलिस मुख्यालय के मुताबिक वर्ष 2022 में बलात्कार के मामलों में अनुसंधान 86 दिन से घटकर 57 दिन रह गया। पहले वर्ष 2017 में बलात्कार के प्रकरणों में अनुसंधान करने में 435 दिन लग रहे थे। अनुसंधान में वर्ष 2018 में 211 दिन, वर्ष 2019 में 140 दिन, वर्ष 2020 में 117 दिन व वर्ष 2021 में 86 दिन का समय लगता था।

Advertisement
Advertisement

Related posts

गूगल ने दो साल बाद देश में Pixel सीरीज का एक फोन लॉन्च किया, जानिए क्यां है खासियत269848

pahaadconnection

वोडाफोन आइडिया का घाटा तीसरी तिमाही में बढ़कर 7,990 करोड़ रुपये पर

pahaadconnection

प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के हैदराबाद में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया

pahaadconnection

Leave a Comment