Pahaad Connection
स्वास्थ्य और फिटनेस

बार बार लगती हे मीठा खाने की तलब , कहीं गंभीर बीमारी की तरफ तो नहीं जा रहें।

Advertisement

अगर आप मीठा खाने के शौकीन है ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक हर मील के बाद आप मीठा खाते हैं तो यह क्रेविंग और टेस्ट से ज्यादा बॉडी में होने वाली कमी की तरफ इशारा करता है दरअसल मीठा खाने की आदत को शुगर क्रेविंग कहते हैं जो बिना मौका देखे कभी भी निशान पर हावी हो जाती है जरूरत से ज्यादा मीठा खाने पर मोटापा ,डायबिटीज और ब्लड प्रेशर ,डिप्रेशन जैसी परेशानी है शुरू होने लगती है ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आखिर मीठा खाने की क्रेविंग शरीर में किस कमी की ओर इशारा कर रही है।

1 स्ट्रेस हार्मोन :जब शरीर में स्ट्रेस में होते हैं तो कोर्टिसोल और एड्रेनालिन हार्मोन बहुत ज्यादा बनने लगते हैं यह दोनों हमारी बॉडी में असंतुलन पैदा करते हैं जिससे ब्लड प्रेशर और इंसुलिन का स्तर बढ़ता है यही नहीं इससे हम मीठा खाने की भी क्रेविंग होने लगती है।

Advertisement

2 ग्लूकोज का स्तर बिगड़ना :कई लोग मोटापा कम करने के चक्कर में खुद को भूखा रखकर कड़ी डाइटिंग करते हैं जिस वजह से उनके शरीर को पूरा पोषक तत्व नहीं मिल पाता है शरीर में ग्लूकोज का स्तर बिगड़ने पर आपको चॉकलेट या मिठाई खाने की क्रेविंग होनी शुरू हो जाती है।

3 लो ब्लड शुगर :जब हमारा शरीर भूखा होता है तो उसे अधिक ईंधन या फ्यूल की आवश्यकता होती है जब आप कार्बोहाइड्रेट युक्त भोजन खाते हैं तो पाचन तंत्र से शुगर में तोड़ देता है जो रक्त के जरिए कोशिकाओं में ले जाकर एनर्जी में बदलता है लेकिन लंबे समय तक भूखे रहने से हमारे कोशिकाओं को ईंधन यानि की फ्यूल की जरूरत पड़ती है ऐसे में हमें ज्यादा कार्बोहाइड्रेट लेने की जरूरत होती है जिसकी वजह से हमें शुगर के लिए क्रेविंग होने लगती है।

Advertisement

4 प्रोटीन की कमी :अगर शरीर में शुगर क्रेविंग हो रही है तो शरीर आपका बता रहा है कि आपको प्रोटीन की जरूरत है इसके लिए ब्रेकफास्ट, लंच ,डिनर आदि में नेचुरल प्रोटीन सोर्स से भरपूर डाइट लें प्रोटीन से लेप्टिन हार्मोन का प्रोडक्शन होता है जिससे बार बार भूख लगना कम होती है और आपको मीठा खाने की क्रेविंग्स बहुत ही कम हो जाती है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

कंटोला की इस एक सब्जी में आपको मिल जाएंगे दर्जन विटामिन और पोशकतत्व

pahaadconnection

Giloy Ki Sabzi: अब बनाइए गिलोय की टेस्टी सब्जी, बहुत आसान है बनाने की रेसिपी

pahaadconnection

विंटर सीजन में रूखे और काले होठों की इस तरीके से करें देखभाल

pahaadconnection

Leave a Comment