Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

विपिन रावत हत्याकांड मामले में पुलिस ने किया आरोपित दम्पती को गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून। कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत में विगत 25 नवंबर को हुई घटना में लैब टेक्नीशियन विपिन रावत के हत्यारोपी पति-पत्नी को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बेस बाल स्टिक व कार भी बरामद कर ली हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 25 नवंबर को पंकज रावत पुत्र अब्बल सिंह रावत निवासी केदारपुर बंजारावाला थाना नेहरू कालोनी देहरादून द्वारा थाना कोतवाली में तहरीर दी गई कि उनका भाई विपिन रावत उर्फ विक्की अपने दोस्त निखिल राणा, शिवानी व आकांक्षा के साथ दून दरबार होटल निकट तहसील चौक खाना खाने आया था, जब वह लोग खाना खाकर वापस जा रहे थे तो वहां पर वाहन संख्या यूके 07 -डीडी 5800 में सवार दो महिलाएं व एक पुरूष आये जिनके द्वारा विपिन रावत के साथ गाली गलौच की गई जिसका विरोध करने पर उनके भाई विपिन रावत व दोस्त निखिल के साथ मारपीट की गई जिसमें विपिन रावत गंभीर रूप से घायल हो गया।
उनके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुये कोतवाली देहरादून में मुकदमा अपराध सख्या 557/22 धारा 323, 504, 506 भादवि बनाम वाहन संख्या यूके 07 डीडी 5800 में सवार 02 महिलाएं व पुरूष पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी लक्खीबाग उप निरीक्षक प्रवीण सैनी के द्वारा विवेचना में उक्त तिथि को ही डाक्टर के बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 307 भादवि की बढोतरी की गई, विवेचना मे अभियुक्त विनित अरोडा उर्फ मन्नी व पार्थेविया अरोडा पत्नी विनीत अरोडा के नाम प्रकाश में आये। अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी के लिये सम्भावित स्थानों पर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी गई व गिरफ्तारी के प्रयास किये गये। जनपद देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिह कुँवर ने आज अपने कार्यालय मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे बताया की न्यायालय द्वारा अभियुक्तगणों को अंतरिम जमानत दी गई। 03 दिसंबर को उपचार के दौरान घायल विपिन रावत की मंहत इंद्रेश अस्पताल में मृत्यु होने पर विवेचना में अभियुक्तगणों के विरूद्ध धारा 302 की बढोतरी की गई। जिसके पश्चात पुलिस द्वारा अभियुक्त विनीत अरोड़ा उर्फ मन्नी पुत्र संजय अरोड़ा निवासी 1/7 मोहनी रोड थाना डालनवाला देहरादून को 03 दिसंबर को प्रिंस चौक देहरादून से व अभियुक्त परथिव्या पत्नी विनीत अरोड़ा उर्फ मन्नी पुत्र संजय अरोड़ा निवासी 1/7 मोहनी रोड थाना डालनवाला देहरादून को मोहिनी रोड से आज गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो के कब्जे से राजपुर रोड से घटना में प्रयुक्त कार व अंसारी मार्ग से घटना में प्रयुक्त बेस बाल स्टिक बरामद की गई। विवेचना में लापरवाही बरतने पर उप निरीक्षक प्रवीण सैनी को 03दिसंबर को निलम्बित किया गया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब

pahaadconnection

वर्चुअल माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद और मार्गदर्शन करेंगे मोदी

pahaadconnection

हर्षोल्लास से मनाया गया भैया दूज

pahaadconnection

Leave a Comment