Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

पहाड़ी से गिरा मलबा, तीन यात्रियों की मौत

Advertisement

रुद्रप्रयाग। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। चिरबासा के पास पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिर गए। इस दौरान यात्रा पर जा रहे तीन तीर्थयात्री की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। वहीं, कई यात्रियों के अभी मलबे में दबे होने की आशंका है। जानकारी के अनुसार, घटना सुबह साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

श्री केदारनाथ धाम जाने के पैदल मार्ग में स्थान चीरवासा के पास मलबा पत्थर की चपेट में आने से 3 यात्री हताहत हुए व 5 यात्री घायल हुए। आज प्रातः काल साढ़े सात बजे के आसपास सूचना प्राप्त हुई थी कि गौरीकुण्ड से लगभग 3 कि.मी। आगे श्री केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर स्थान चीरवासा के पास लगभग 50 मीटर के दायरे में तीन अलग-अलग स्थानों पर ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर आने से राह चल रहे पैदल यात्री इसकी चपेट में आ गए हैं। सूचना पर चौकी गौरीकुण्ड पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान के दौरान 3 लोग अचेत अवस्था में व कुछ लोग घायल दशा में मिले थे। जिनको कि स्ट्रेचर की मदद से रेस्क्यू दल ने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र गौरीकुण्ड भिजवाया गया। गौरीकुण्ड में चिकित्सकों ने 03 व्यक्तियों को मृत घोषित किया गया है। इनके अतिरिक्त उस समय मलबा पत्थर आने से जद में आने वाले 05 व्यक्ति चोटिल, घायल हुए हैं।

Advertisement

उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा की केदार घाटी के गौरीकुंड के पास चीरबासा पर पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने से यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ लाभ की कमाना करती हूं।

उत्तराखण्ड के वितमंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा की केदारनाथ यात्रा मार्ग के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर गिरने से कुछ यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Advertisement

वहीं उत्तराखण्ड राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा की केदारनाथ में गौरीकुंड के पास पहाड़ी से आये भारी बोल्डर की चपेट में कुछ श्रद्धालुओं के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। मैं बाबा केदार से दिवंगत श्रद्धालुओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करती हूँ।

वहीं हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा की केदार घाटी के गौरीकुंड के पास चीरबासा पर पहाड़ी से बोल्डर और पत्थर गिरने से यात्रियों के हताहत होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। बाबा केदार दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

गढ़वाल कमीशनर की निगरानी में होगी स्वर्ण मण्डित केदारनाथ मंदिर गर्भ गृह की जांच : सतपाल महाराज

pahaadconnection

कौशल दीक्षांत समारोह आज के भारत की प्राथमिकताएं दर्शाता है : पीएम

pahaadconnection

एसएसपी के निर्देशन में चला नशा मुक्त भारत हस्ताक्षर अभियान

pahaadconnection

Leave a Comment