Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsसोशल वायरल

शेयर बाजार आज औंधे मुंह गिर कर सेंसेक्स 897.28 अंक गिरा

शेयर बाजार
Advertisement

अमेरिका में होने वाली कोई भी वित्तीय हलचल सीधे भारतीय बाजारों पर असर डालती है. फिर चाहे वो इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी हो या फिर फेड रिजर्व के किसी और कदम की. अब US Banking Sector में आए संकट का बुरा प्रभार घरेलू शेयर बाजार पर दिखाई दिया है. अमेरिका में पहले सिलिकॉन वैली और फिर सिग्नेचर बैंक के बंद होने से बाजार हरे निशान पर खुलने के बाद बुरी तरह टूटा. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा तक फिसल गया.

खबर लिखे जाने तक दोपहर 2.30 बजे पर भारतीय शेयर बाजार का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी दिन के निचले स्तर पर 17,130.45 के आस-पास ट्रेड कर रहा था. इसमें 282.45 पॉइंट या 1.62% की गिरावट देखने को मिली. वहीं बीएसई का 30 शेयरों वाला Sensex 897.28 अंक या 1.73% गिरकर 58,111.85 के लेवल पर आ गया था. गिरावट के इस दौर में लगभग 761 शेयरों में तेजी, 2560 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 121 शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहे हैं. इससे पहले Stock Market की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर हुई थी. सेंसेक्स 44.25 अंक या 0.07% चढ़कर 59,179.38 के स्तर पर और निफ्टी 19.40 अंक या 0.11% की बढ़त लेकर 17,432.30 के स्तर पर ओपन हुआ था. बाजार खुलने के साथ लगभग 1091 शेयरों में बढ़त देखने को मिली थी, जबकि 1048 शेयरों ने लाल निशान पर कारोबार शुरू किया था.

Advertisement
Advertisement

Related posts

भारतीय सेना में 7,000 से अधिक अधिकारी रिक्तियां लंबित: लोकसभा में MoS रक्षा ने कहा

pahaadconnection

रियलमी ने अपने स्मार्टफोन और एआईओटी पोर्टफोलियो में रियलमी 11 सीरीज 5जी और रियलमी बड्स एयर 5 सीरीज पेश किए

pahaadconnection

बीजेपी राज में आदिवासियों और दलितों पर अत्याचार बढ़ा : लक्ष्मी

pahaadconnection

Leave a Comment