Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

वर्षा कालीन फलदार पौधों का रोपण सुनिश्चित करने के निर्देश

Advertisement

देहरादून,10 जुलाई। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आगामी 16 जुलाई को हरेला पर्व के संबंध में निदेशक उद्यान सहित प्रदेश के सभी जिलों के उद्यान अधिकारी को फल पौधरोपण सामग्री के वितरण के को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री गणेश जोशी ने राज्य के प्रत्येक जनपद के डीएचओ अपने जनपद में अधिक से अधिक वर्षा कालीन फलदार पौधों का रोपण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा उत्तराखण्ड को वर्ष 2025 तक औद्यानिक प्रदेश के रूप में विकसित करने तथा कृषकों की आय में गुणात्मक वृद्धि दृष्टिगत उद्यान विभाग द्वारा बाजार मांग आधारित नवीनतम रंगीन फल प्रजातियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा इस वर्ष हरेला लोकपर्व के अवसर पर वृहद स्तर पर पौध रोपण को बढ़ावा देते हुए लगभग 06 लाख विभिन्न वर्षा कालीन फलदार पौधों का निःशुल्क वितरण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए लक्ष्य को पूर्ण करने तथा सुनियोजित तरीके से कार्य को पूर्ण करने के भी निर्देशित किया। गौरतलब है,कि हरेला लोकपर्व पर उद्यान विभाग द्वारा विगत वर्ष 2022-23 में विभिन्न फलदार पौधों जैसे आम, लीची, अमरूद, नीबू वर्गीय फल, अनार व कटहल आदि के लगभग 05 लाख फल पौध रोपण सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया। वर्ष 2022-23 के वर्षाकालीन में हरेला पर्व / निःशुल्क फल पौध रोपण योजनान्तर्गत फल पौधों की मॉग 539514 के सापेक्ष 5085141 फल पौधों आंवटित किए गए।

Advertisement
Advertisement

Related posts

विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगार संघ का मुख्यमंत्री आवास कूच

pahaadconnection

भगवान बदरी विशाल के दर्शन को पहुंचे एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी

pahaadconnection

बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या

pahaadconnection

Leave a Comment