Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

पुलिस की तत्परता से बची दो जिन्दगियाँ

Advertisement

देहरादून, 10 जुलाई। थाना थाना नेहरू कालोनी की तत्परता से आज दो जिन्दगियाँ बची गई। पत्नी व उसके प्रेमी की हत्या के इरादे से आये एक अभियुक्त को पुलिस ने देशी तमंचे व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर चोरी, नकबजनी, अवैध शस्त्रो व पूर्व मे जेल गये अपराधियों के सत्यापन व उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी करने के लिये सम्पूर्ण जनपद में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अपराध एवं पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना क्षेत्र मे पुलिस टीम गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि कल शाम हरिपुर नवादा मे एक महिला व उसके पति के बीच किसी तीसरे व्यक्ति को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें महिला के पति द्वारा गुस्से में दोनों को ठिकाने लगाने की बात कही गई थी और वह व्यक्ति आज सुबह अपने आवास से गुस्से में कहीं निकला हुआ है तथा वह किसी अप्रिय घटना कारित कर सकता है। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा सुबह से ही उक्त व्यक्ति की पत्नी तथा उसके कथित प्रेमी पर निगरानी करने हेतु सादे वस्त्रों में पुलिस कर्मचारी गण तैनात किये गये तथा साथ ही साथ सर्विलांस की मदद से उस व्यक्ति की लोकेशन पर भी नजर रखते हुए क्षेत्र में मुखबिर मामूर किए गए। रात्रि में मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि उस महिला का पति मो. हसीन अभी-अभी हरिपुर नवादा के आसपास देखा गया है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीमें महिला तथा उसके कथित प्रेमी के घर के आस-पास सक्रिय हो गई। रात्रि लगभग 02ः30 बजे एक व्यक्ति मुखबिर द्वारा बताए घर के गेट की तरफ बड़े ही तेज कदमों से आता दिखाई दिया जिसको देखकर मुखबिर द्वारा बताया गया कि यह वही व्यक्ति है। जिसके बारे में उसने बताया है। इस पर पुलिस टीम द्वारा एकदम दबिश देकर उस व्यक्ति को पकड़ लिया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मोहम्मद हसीन पुत्र मुन्ने निवासी हरिपुर नवादा थाना नेहरू कालोनी जनपद देहरादून स्थायी पता ग्राम बहेडी थाना बहेडी जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिसे अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मौके से गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

आज दोपहर 02 बजे पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे आयोजित प्रेस कांफ्रेंस मे बताया की पूछताछ में अभियुक्त मोहम्मद हसीन पुत्र मुन्ने निवासी हरिपुर नवादा थाना नेहरू कालोनी जनपद देहरादून स्थायी पता ग्राम बहेडी थाना बहेडी जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष के द्वारा बताया गया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, तथा यह अंदेशा था कि उसका अपने एक मित्र के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिस कारण वह काफी समय से परेशान चल रहा था। इस बात को लेकर आये दिन उसका अपनी पत्नी से झगडा होता था।जिस कारण उसने दोनों को जान से मारने की योजना बनाई और वह आज सुबह ही काशीपुर के लिए निकल गया, जहाँ से उसने एक देसी तमन्चा तथा दो कारतूस खरीदे तथा देहरादून वापस आ गया। वह दोपहर के समय पूरी तैयारी के साथ उन दोनो को मारने के लिये आया था, लेकिन आज उसके पड़ोस में एक महिला की मौत हो गई थी, जिस कारण लोगों का उनकी गली में बहुत आना जाना था। इसलिये वह उस महिला के दफन होने का इंतजार कर रहा था। रात्रि के समय लोगो की आवाजाही कम होने के बाद मौका मिलते ही वह दोनो को मार देता, लेकिन ऐसा करने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी तंमचा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे लोकेन्द्र बहुगुणा थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी, उप निरीक्षक पंकज तिवारी चौकी प्रभारी जोगीवाला, उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, पुलिस कांस्टेबल महावीर पाण्डे, पुलिस कांस्टेबल बृज मोहन, पुलिस कांस्टेबल किरण (एसओजी) शामिल थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किये आवश्यक दिशा निर्देश

pahaadconnection

वनाग्नि की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करें : जिलाधिकारी

pahaadconnection

दून सिख वेलफेयर सोसाइटी के नेत्र चिकित्सा शिविर में 181 मरीजों की हुई जाँच

pahaadconnection

Leave a Comment