Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

संवाद सम्मान समारोह का आयोजन

Advertisement

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना बागडी की अध्यक्षता में शक्तिवंदन महिला एवं सहायता समूह, एनजीओ सम्पर्क अभियान, चाय पर चर्चा, एवं संवाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें महानगर अध्यक्ष सिंद्धार्थ अग्रवाल ने कहा की यह कार्यक्रम कोई भाषण का नहीं है, यह कार्यक्रम रचानात्मक कार्यक्रम है। विगत 2014 से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन मातृशक्ति को उनके अनुकूल सम्मान प्रदान करवानें का जो संकल्प लिया था उस संकल्प को आज साकार होते हुये देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी प्रधानमंत्री के महिला सम्मान की चर्चा हो रही है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन उपयोगी योजनाऐं बनती हैं तो उसमें सर्व प्रथम मातृशक्ति को केन्द्र बिन्दु बनाकर योजनाओं को धरातल पर लाया जाता है ताकि मातृशक्ति को लाभ प्राप्त हो सके।

Advertisement

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चैधरी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी वह पार्टी है, जिसमें आज ही नहीं अपितु पूर्व से भी नारी शक्ति का सम्मान होता आ रहा है। प्रधानमंत्री ने केन्द्र सरकार में सबसे पहले नारियों के हितकारी योजनाओं का शुभारंम्भ किया चाहे वो बेटी बचाओ बेटी पढाओ, उज्जवला गैस योजना, तीन तलाक, महिला आरक्षण बिल, ग्रामीण क्षेत्र में शौचालय का निर्माण जैसी अनेकों अनेक महिलाओं के लिये योजनाओं का निर्माण किया गया। मातृशािक्त के लिये जो हितकारी योजनायें बनी हैं उन योजनाओं का प्रचार प्रसार करनें का भी उत्तरदायित्व सभी का बनता है। उन बहनों के बीच में योजनाओं को बतानें की आवश्यकता है जिनको इसके बारे में पता नहीं है, और उन्हें लाभान्वित करवानें का भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा एवं महिला सहायता समूह व एन.जी.ओ. से जुडी हुई माताओं बहनों की नौतिक जिम्मेदारी बनती है।

कार्यक्रम के अंत में महानगर महिला मोर्चा के प्रभारी संदीप मुखर्जी ने आये हुये सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा की प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद करना चाहिये और उनकी जन उपयोगी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना चाहिये।

Advertisement

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सुषमा कुकरेती ने किया। इस अवसर पर रमा गोयल, मधु जैन, वंदना श्रीवास्तव, नुपूर गुप्ता, वंदना ठाकुर, अंजली नैथानी, पूनम ममगई, पुष्पा पडियार, रानी सैनी, प्रिंयका गुसांई, द्विव्या नेगी, शोभा रावत, बबली चौहान, पिंकी बिष्ट, मण्डल अध्यक्ष तारा देवी, अंशिता शर्मा, विनीता थापा, वैजयंती माला, मधू डंगवाल, सुधा प्रधान, मंजू शर्मा, नीरू छिब्बर, अनिता शास्त्री, रीता विशाल, नीतू रावत, हिमानी झा, रेनू सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

सैनफोर्ट प्री- स्कूल का हुआ भव्य शुभारंभ –

pahaadconnection

ज्योतिष प्रभाव: सावधान रहें, इन घटनाओं का आपके प्रेम जीवन पर पड़ेगा प्रभाव!

pahaadconnection

Exclusive: सहकारी भर्ती घोटाला उजागर, फर्जीवाड़े के बाद सभी नियुक्तियां रद्द करने के निर्देश

pahaadconnection

Leave a Comment