Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेश

13 अप्रैल को चुनावी जनसभा को संबोधित करेगी प्रियंका गांधी : मथुरादत्त जोशी

Advertisement

देहरादून 9 अप्रैल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी दिनांक 13 अप्रैल 2024 को उत्तराखण्ड प्रदेश के गढवाल एवं हरिद्वार संसदीय क्षेत्रों के चुनावी दौरे पर रहेंगी।

उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी दिनांक 13 अप्रैल 2024 को गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी श्री गणेश गोदियाल के समर्थन में रामनगर में तथा हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी विरेन्द्र सिंह रावत के समर्थन में रूड़की में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी। मथुरादत्त जोशी ने बताया कि श्रीमती प्रियंका गांधी नई दिल्ली से चलकर प्रातः 11ः50 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्राउंड, रामनगर (नैनीताल) पहुंचेंगी जहां पर गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी गणेश गोदियाल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी तथा अपरान्ह 15ः00 बजे डीएवी ग्राउंड रूडकी (हरिद्वार) में कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र सिंह रावत के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने के उपरान्त नई दिल्ली को प्रस्थान करेंगी। मथुरादत्त जोशी ने बताया कि श्रीमती प्रियंका गांधी की चुनावी जनसभा की तैयारी हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जोरदार तैयारियां शुरू की गई हैं। इन चुनावी जनसभाओं में दोनों लोकसभा क्षेत्रों के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्रवान किया है कि पूरे जोश के साथ प्रियंका गांधी जी की चुनावी जनसभाओं की तैयारी में जुट जाएं तथा अधिक से अधिक लोगों को जनसभा में पहुंचने के लिए प्रेरित करें ताकि कांग्रेस पार्टी का संदेश घर-घर पहुंचाया जा सके।

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

यूकेएसएसएससी पेपर लीक: चयनित अभ्यर्थी की गिरफ्तारी के बाद सचिवालय पहुंची भर्ती घोटाले की एसटीएफ जांच

pahaadconnection

मुख्यमंत्री ने अर्पित की राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि

pahaadconnection

धूमधाम से मनाया शिवसेना पक्ष प्रमुख का जन्मदिवस

pahaadconnection

Leave a Comment