Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

पेयजल समस्याओं का समाधान करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश

Advertisement

देहरादून, 22 अप्रैल। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार में पेयजल से सम्बन्धित समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। जिलाधिकारी ने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित पेयजल एवं लीकेज की समस्या से सम्बन्धित समाचारों का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों पेयजल समस्याओं का समाधान करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आगामी भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल समस्याओं को एक आपदा के रूप में देखते हुए त्वरित निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के स्तर पर एक पेयजल शिकायत निवारण कक्ष प्रारम्भ करने हेतु भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में पेयजल शिकायत निवारण स्थापित किया गया जिसमें जनपद में पेयजल समस्याओं के सम्बन्ध में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के शिकायत निवारण कक्ष में मो.नं. 9456375256 पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक अवगत कराया जा सकता है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान,  जिला विकास अधिकारी सुनिल कुमार,  अधीक्षण अभियन्ता (ग्रामीण) उत्तराखण्ड जल संस्थान नमित रमोला, अधीक्षण अभियन्ता (नगरीय) उत्तराखण्ड जल संस्थान राजीव सैनी,  परि.प्र. (तकनीकी) आशीष कठैत, परि. प्र. (अनु.) जिला जल एवं स्वच्छता मिशन  पीके वर्मा सहित पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर देखेगी मानसखण्ड की झांकी

pahaadconnection

हल्द्वानी में होगा श्रीअन्न महोत्सव : गणेश जोशी

pahaadconnection

कॉलेज में छात्रों को दी ड्रग्स के दुष्परिणामों की जानकारी

pahaadconnection

Leave a Comment