Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

लाल तप्पड़ में ऑटोमोटिक फिटनेस सेंटर पर आपत्ति दर्ज

Advertisement

देहरादून 11 मार्च। आज उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने उत्तराखण्ड परिवहन आयुक्त बृजेश कुमार संत से मुलाकात कर लाल तप्पड़ में ऑटोमोटिक फिटनेस सेंटर पर अपनी आपत्ति दर्ज कर पूर्व की भाती आसारोड़ी फिटनेस सेंटर को यथावत रखने की मांग कीI प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने परिवहन आयुक्त को अवगत कराया कि कर्मिश्यल वाहनों की फिटनेस फीस जो कि ऑनलाईन कटती थी, उसको परिवाहन विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है और परिवाहन विभाग द्वारा आदेशित किया गया है कि अब फिटनेस फीस ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर लाल तप्पड़ (माजरा माफी) में ही जमा होगी। ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर दूर होने से स्कूल वैन की रनिंग 60 किमी बढ़ जायेगी साथ ही डबल टोल टैक्स की मार से स्कूल वैन चालकों पर आर्थिक बोझ पड़ेगा व पूरा दिन का समय बर्बाद होगा। जिस कारण अभिभावकों को भी परेशानी उठानी पड़ सकती है। सचिन गुप्ता ने कहा कि फिटनेस का समय सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक रखा है और स्कूल बच्चों को छोड़ने के बाद वैन चालक दोपहर 4 बजे तक फ्री होते हैं। इसके बाद फिटनेस सेंटर पहुंचने में 45 से 60 मिनट का समय लगेगा, फिर वहां पहुंचकर नंबर लेने पर फिटनेस कराना बहुत मुश्किल है और अगर नंबर नही आया तो अगले दिन फिर से यही प्रक्रिया दोहरानी पड़ेगी, जिस कारण वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा व फिटनेस कराना संभव नहीं हो पायेगा। प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने परिवहन आयुक्त से मांग की है कि पूर्व की भांति स्कूल वैन की फिटनेस आशारोड़ी सेंटर देहरादून में ही करायी जायेI इस अवसर पर गगन ढींगरा, सुमित कश्यप, पवन पासवान, विपिन जोशी, अनुप कुमार, जतिन अरोड़ा, दीपक जेठी, मुकेश, ओमकार उपस्थिति रहेI

Advertisement
Advertisement

Related posts

अमेरिका की दिग्गज आईटी कंपनी को खरीदेंगे मुकेश अंबानी, 6 करोड़ डॉलर में हो सकती है डील

pahaadconnection

अनुपम दानी थे भामाशाह

pahaadconnection

उपाध्यक्ष राष्ट्रीय सफाई आयोग ने दिये कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश

pahaadconnection

Leave a Comment