Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

जन मिलन कार्यक्रम में राज्यपाल ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

Advertisement

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शनिवार को राजभवन में आयोजित जन मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व सैनिकों सहित आम नागरिकों की विभिन्न समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
राज्यपाल ने कहा कि जन मिलन कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन, विशेषकर पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याओं को सीधे सुनकर उनके त्वरित निस्तारण को सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और संबंधित जिलाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को तुरंत प्रेषित कर समयबद्ध समाधान कराया जाए।
इस अवसर पर श्रीमती गंगा देवी, देहरादून ने राज्यपाल के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रॉपर्टी धोखाधड़ी के कारण गंगा देवी से 29 लाख रुपये की धनराशि हड़प ली गई थी। इस संबंध में उन्होंने राजभवन में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। राजभवन के हस्तक्षेप से उनकी 29 लाख रुपये की राशि प्रॉपर्टी डीलर द्वारा वापस कर दी गई। श्रीमती गंगा देवी ने इसे अपनी जीवन भर की मेहनत की कमाई बताते हुए राज्यपाल को विशेष धन्यवाद दिया।
जन मिलन कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, हरिद्वार और देहरादून जनपदों से आए कुल 11 लोगों ने भूमि विवाद, धोखाधड़ी, रोजगार, विकास कार्यों तथा आर्थिक सहायता जैसी समस्याओं को राज्यपाल के समक्ष रखा।
राज्यपाल ने सभी शिकायतों और समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए कहा कि अधिकांश समस्याएं छोटी एवं सामान्य प्रकृति की होती हैं, लेकिन समय पर समाधान न होने से आमजन को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी समस्याओं का त्वरित, नियमानुसार और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए।

Advertisement
Advertisement

Related posts

 राज्यपाल ने ली राज्य विश्वविद्यालयों की बैठक

pahaadconnection

अखिलेश यादव ने हरिद्वार में की पिता मुलायम सिंह की अस्थि विसर्जित

pahaadconnection

मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया

pahaadconnection

Leave a Comment