Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण संबंधी कार्यक्रम का समापन

Advertisement

देहरादून 20 नवंबर। भारत सरकार की युवा आपदा योजना के तहत भारत सरकार तथा सचिव, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग, उत्तराखंड शासन एवं जिलाधिकारी महोदय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद चमोली के एनसीसी कैडेट्स को आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित विभिन्न जानकारियां एवं प्रशिक्षण संबंधी कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम विगत 14 नवंबर से प्रारंभ हुआ था तथा आज समाप्त हो गया है। प्रशिक्षण अवधि के दौरान एनसीसी कैडेट्स को आपदा प्रबंधन के अंतर्गत विभिन्न विषयों जैसे आपदा प्रबंधन, आपदा अधिनियम 2005 आपदाओं से तैयारी, भूकंप से सुरक्षा, भूस्खलन, बाढ़, त्वरित बाढ़, सूखा की जानकारी, फर्स्ट एड की जानकारी, केमिकल, न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल डिजास्टर की जानकारी, रोड सेफ्टी, रस्सी की गांठे तथा रस्सी को लपेटना, गहरी खाइयो में चढ़ना उतरना, नदियों को पार करने के तरीके, स्ट्रेचर बनाना, सैटेलाइट फोन का उपयोग, आग का प्रबंध करना, जंगल की आग का प्रबंध करना, पेशेंट को स्टेचर में शिफ्ट करना, किसी भारी वस्तु को एक स्थान से दूसरे स्थान में हस्तांतरित करना आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों के प्रति भाग किए जाने से आपदा के दौरान उक्त प्रशिक्षित एनसीसी कैडेट्स फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में स्थानीय प्रशासन को अपना सहयोग दे सकते हैं। जिससे त्वरित गति से राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा सकेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन दिवस पर आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर राजू शाही, श्री सुशील सिंह कैन्तुरा एवं श्री किशन राजगुरु, मास्टर ट्रेनर युवा आपदा मित्र तथा कर्नल श्राजेश रावत कमान अधिकारी 01 यूके बटालियन गोपेश्वर, सूबेदार समर सिंह, सूबेदार जगदीश सिंह, हवलदार वीरेंद्र, हवलदार ललित, हवलदार साजिद अली, हवलदार अजय तथा जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून की ओर से श्री ऋषभ कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

समान नागरिक संहिता में सूचनाओं की गोपनीयता को सर्वोच्च प्राथमिकता

pahaadconnection

मंत्री मण्डल से बर्खास्त किये जाये कृषि मंत्री गणेश जोशी : मोहन कुमार काला

pahaadconnection

महिला सम्बन्धी अपराधों में और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश

pahaadconnection

Leave a Comment