देहरादून 08 जनवरी। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) द्वारा गुरुवार को लोक भवन में आगामी 9 से 12 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 में उत्तराखण्ड के प्रतिभागी दल को फ्लैग ऑफ किया गया। राज्यपाल ने युवाओं और प्रतिभागियों से संवाद करते हुए कहा कि भारत का युवा केवल डेमोग्राफी डिविडेंड ही नहीं, बल्कि डेमोग्राफी ड्राइविंग फोर्स भी है। उन्होंने युवाओं से कहा कि अपना लक्ष्य तय करें, अपने मिशन और दैनिक अनुभवों को अपनी दैनिक डायरी में नोट करें। कहा कि आप लोगों को जो उत्तराखण्ड की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है उसका बेहतर लाभ उठाएं। जो अनुभव आप वहां से पाएंगे उनको अपने सहपाठियों के साथ-साथ अन्य लोगों से भी साझा करें क्योंकि एक लीडर केवल अपने बारे में नहीं सोचता वह सभी लोगों के हित के बारे में सोचता है और आप लोगों को आगे जाकर देश का नेतृत्व करना है। राज्यपाल ने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड आध्यात्मिक, योग और तप की भूमि है, यहां की संस्कृति- परंपरा, आतिथ्य- सत्कार, जड़ी- बूटी सभी में मौलिकता पाई जाती है और उन सभी की अलग पहचान है। आपको भी इसी तरह अपनी अलग पहचान बनानी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 का वर्ष तकनीक के आधिक्य का होने वाला वर्ष है, इसीलिए अपने को स्किल्ड करो, खुद का एक अलग औरा बनाओ, अपनी सोच, विचार और धारणा को बड़ा करो, क्योंकि विकसित भारत के युवा की सोच भी बड़ी, व्यापक और विकसित होनी चाहिए।विदित है कि प्रत्येक वर्ष स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मोत्सव पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष उक्त आयोजन के अंतर्गत विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 का आयोजन भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया जा रहा है। यह आयोजन राष्ट्रीय महत्व के आयोजन में सम्मिलित है। इस कार्यक्रम में राज्य के कुल 76 युवाओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगी विधाओं में प्रतिभाग किया जा रहा है। इनका चयन कई स्तरों की प्रतियोगिताओं के उपरान्त किया गया है। सांस्कृतिक विधाओं में क्षेत्र पंचायत स्तर और जिला स्तर की प्रतियोगिताओं के उपरान्त राज्य स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव में सफल 24 प्रतिभागियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया जा रहा है। बौद्धिक विधाओं के अंतर्गत हाइब्रिड माध्यम से विभिन्न चरणों में प्रतिभागियों का चयन कर राज्य स्तर पर आयोजित पीपीटी एवं लीडरशिप असेसमेंट चरण का आयोजन दिनांक 03 एवं 04 जनवरी-2026 को किया गया था, जिसमें भारत सरकार के पर्यवेक्षक की उपस्थिति में 42 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। इस अवसर पर निदेशक युवा कल्याण डॉ. आशीष चौहान, अपर निदेशक राकेश डिमरी सहित संबंधित युवा उपस्थित थे।
बड़ी सोच के बलबूते साकार करें विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य : राज्यपाल
Advertisement
Advertisement
Advertisement
