Pahaad Connection
Breaking News
अन्य

शमशेरा के बल्ली और शुद्ध सिंह की आज दिल्ली में होगी भिड़ंत

Advertisement

यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म शमशेरा  जो आने वाले शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है, उसकी एडवांस बुकिंग खुल चुकी है।  संजू फिल्म के चार साल बाद बड़े परदे पर रणवीर कपूर की हो रही वापसी को लेकर उनके प्रशंसको में जबरदस्त जोश भी देखा जा रहा है और इस जोश को दूना करने के लिए फिल्म शमशेर की टीम अब देश के बड़े शहरों के टूर पर निकल रही है।

रणवीर कपूर फिल्म में अपने साथी कलाकारों संजय दत्त और वाणी कपूर के साथ सोमवार को दिल्ली में होंगे और इस दौरान रणवीर कपूर और संजय दत्त एक खास पेशकश भी अपने प्रशंसकों के सामने प्रस्तुत करने वाले हैं।  जानकारी के मुताबिक 18 जुलाई को फिल्म बनाने वालों ने इन सितारों के प्रशंसकों के लिए एक दिलचस्प कार्यक्रम की योजना तैयार करी है। इसके तहत फिल्म शमशेरा की पूरी टीम मीडिया और चाहने वालों के सामने उनके सवालों के जवाब देने के लिए पेश होगी।  कार्यक्रम का सबसे रोचक पहलु होगा संजय दत्त और रणवीर कपूर का मंच पर होने वाला आमना सामना

Advertisement

दोनों फिल्म के अपने अनुभवो के आलावा निजी जिंदगी में एक दूसरे की शख्सियत के अपने ऊपर होने वाले प्रभाव का भी खुलासा करेंगे।  साथ में वाणी कपूर और फिल्म के निर्देशक करण मल्होत्रा भी इस दिलचस्प बातचीत में अपने अनुभवों को साँझा करेंगे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

त्रिजुगीनारायण: देवभूमि में डेस्टिनेशन वेडिंग का नया केंद्र

pahaadconnection

अक्षय कुमार का दिवाली के मौके पर फैंस को सुनहरा गिफ्ट

pahaadconnection

मध्यप्रदेश में अब कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी, जाने कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ।

pahaadconnection

Leave a Comment