Pahaad Connection
Breaking News
अन्य

फरीदाबाद: तकनीकी विकासात्मक कार्यों को गंभीरता से पूरा करें अधिकारी

Advertisement

फरीदाबाद, 01 अगस्त। अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक ने कहा कि फरीदाबाद जिला में ऑनलाइन तकनीकी विकासात्मक कार्यों को गंभीरता से पूरा करना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी सरकार की हिदायतों के अनुसार सभी कार्यों को बेहतर क्रियान्वयन करें। हरियाणा सरकार के इनफॉरमेशन, टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक ने सोमवार को मंडलायुक्त संजय जून व पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा सहित जिला के उच्च अधिकारियों के साथ ऑनलाइन आई शिकायतों सहित तमाम तकनीकी पहलुओं पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक ने सबसे पहले मंडल आयुक्त संजय जून से फरीदाबाद मण्डल से ऑनलाइन टेक्नोलॉजी व कम्युनिकेशन की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। तत्पश्चात उन्होंने पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा से जिला में कानून व्यवस्था बारे अपराध केसों सहित पुलिस विभाग के एनडीपीएस, माइनिंग सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर एक-एक करके  समीक्षा की। उन्होंने उपायुक्त जितेंद्र यादव से प्रॉपर्टी एक्ट सहित अन्य ऑनलाइन सिस्टम बारे जानकारी ली। एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के अधिकारियों से जीएसटी, राइट टू सर्विस, सरल केंद्र, सीएससी सेंटर, आरटीएस बारे बारीकी से समीक्षा की।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, सीएम विंडो व डिजास्टर मैनेजमेंट सहित जिला फरीदाबाद में तमाम विषयों पर एक-एक कर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने कई विषयों पर संबंधित अधिकारियों से सुझाव भी साझा किए व सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए ज़रूरी दिशा-निर्देश भी दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक ने अधिकारियों से कहा कि वे सरकार को अपने धरातल के अनुभव बारे सुझाव जरुर दें जिससे कि आमजन की समस्याओं का सही समय पर समाधान किया जा सके। समीक्षा बैठक में डीसी जितेंद्र यादव, नगर निगम कमिश्नर यशपाल, एचएसवीपी के प्रशासक जितेन्द्र दहिया, सीईओ स्मार्ट सिटी डॉक्टर गरिमा मित्तल, एडीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, नगराधीश नसीब कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

जासूस रवींद्र कौशिक की भूमिका निभाने से सलमान खान ने किया इनकार

pahaadconnection

आमलकी एकादशी के दिन करे ये उपाय होगी हर परेशानी दूर

pahaadconnection

अचानक हो रहा है माइग्रेन। माइग्रेन से निपटने के लिए टिप्स जाने।

pahaadconnection

Leave a Comment