Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

मेजर नंदन सिंह : शव घर पहुंचते ही ताबूत में फूट-फूट कर रोए चारों बच्चे, बेटी पिता की तस्वीर को चूमती रही.

Advertisement

जम्मू के पहलगाम में आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों की एक बस के खाई में गिरने से घायल हुए सूबेदार मेजर नंदन सिंह चमियाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार को जब उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो परिजन रो पड़े। उनके चारों बच्चे ताबूत पर लेटकर अपने पिता के लिए रो पड़े।

ITBP सूबेदार मेजर नंदन सिंह ने सोमवार रात श्रीनगर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। सूबेदार मेजर के पार्थिव शरीर को देवीधुरा भेजने से पहले श्रीनगर में आईटीबीपी के अधिकारियों ने सलामी दी। उनकी शहादत की खबर मिलते ही देवीधुरा क्षेत्र में मातम छा गया।

Advertisement

देवीधुरा के पखोटी गांव के रहने वाले सूबेदार मेजर नंदन सिंह चमियाल (50) अरुणाचल प्रदेश में आईटीबीपी की चौथी बटालियन में तैनात थे। डेढ़ महीने तक उनकी ड्यूटी अमरनाथ यात्रा के संरक्षण में रही। अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी के बाद चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रही बस के खाई में गिरने से छह जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और 30 घायल हो गए.

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल चमयाल का श्रीनगर में इलाज चल रहा था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

Advertisement

सूबेदार मेजर नंदन सिंह चमियाल के बेटे और कुमाऊं छात्र संघ के महासचिव चेतन सिंह ने कहा कि सिर में बड़ी चोट लगने से दो दिन पहले उनका ऑपरेशन किया गया था।

Advertisement
Advertisement

Related posts

निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है हीमोफीलिया फैक्टर

pahaadconnection

उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन ने निकाली श्रीराम अयोध्या निमंत्रण यात्रा

pahaadconnection

राष्ट्रीय एकीकरण अत्यंत आवश्यक : राज्यपाल

pahaadconnection

Leave a Comment